रोहिणी का झील वाला पार्क बने मॉडल छठ घाट रविंद्र इंद्राज

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने बुधवार को बवाना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर-20 स्थित डीडीए डिस्ट्रिक्ट पार्क (झील वाला पार्क) का निरीक्षण किया और छठ पूजा के अवसर पर भव्य एवं स्वच्छ आयोजन की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि रोहिणी का झील वाला पार्क दिल्ली का ‘मॉडल छठ घाट’ बने, इस दिशा में तैयारी करें। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग अपने कार्यों को 24 अक्टूबर की सुबह तक पूरा करें।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, स्वच्छता और अनुशासन का प्रतीक है, और दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने डीडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क से टूटे हुए पेड़ और झाड़ियां हटाई जाएं, घाट तक जाने वाले मार्गों की पूरी तरह सफाई की जाए और सबमर्सिबल की नियमित मेंटेनेंस के माध्यम से पर्याप्त जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को घाटों की तैयारी और स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, वहीं एमसीडी को स्वच्छता एवं सैनिटेशन के विशेष इंतजाम करने और पर्याप्त स्टाफ की तैनाती बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
एमसीडी को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि पार्क के बाहर भी कूड़ा व गंदगी न रहे। कैबिनेट मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि छठ घाट तक जाने वाले मार्गों की सड़कों और फुटपाथों में किसी तरह के मरम्मत की आवश्यकता हो तो पूरा कर लें। दिल्ली पुलिस को भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से छठ महापर्व की पवित्रता व लोक संस्कृति को दर्शाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन और श्रद्धालुओं की आस्था में किसी तरह की बाधा न आए।
स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम की तैनाती और एम्बुलेंस की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए गए। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड को आवश्यकतानुसार जल टैंकरों की व्यवस्था करने के लिए कहा। फायर विभाग को टीमों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सभी विभाग मिलकर इस बार छठ पूजा को स्वच्छता, सुरक्षा और सांस्कृतिक भव्यता का प्रतीक बनाएं। रविंद्र इंद्राज सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि सभी तैयारियां 24 अक्टूबर की सुबह तक पूरी कर ली जाएं, और वे स्वयं 24 अक्टूबर की शाम को स्थल का पुनः निरीक्षण करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Oct 2025 6:34 PM IST