सरफराज खान मामले पर बोले संजय निरुपम, क्रिकेट में धर्म का मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण

सरफराज खान मामले पर बोले संजय निरुपम, क्रिकेट में धर्म का मुद्दा उठाना दुर्भाग्यपूर्ण
दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए के स्क्वाड में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने का मामला तेज होता जा रहा है। इसे लेकर चयनसमिति पर भेदभाव और पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव जैसी बातें बेहद घटिया और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

मुंबई, 23 अक्‍टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ इंडिया-ए के स्क्वाड में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने का मामला तेज होता जा रहा है। इसे लेकर चयनसमिति पर भेदभाव और पक्षपात के आरोप लग रहे हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव जैसी बातें बेहद घटिया और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

निरुपम ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि अगर ऐसा भेदभाव होता तो मोहम्मद अजहरुद्दीन कभी भारतीय टीम के कप्तान नहीं बनते। देश ने हमेशा अजहरुद्दीन, इरफान पठान और अन्य खिलाड़ियों का सम्मान किया है। चयन हमेशा खिलाड़ी की फॉर्म और क्षमता पर आधारित होता है, धर्म पर नहीं।

उन्होंने कहा कि सरफराज खान का चयन न होना केवल प्रदर्शन और फॉर्म का मामला हो सकता है। जो लोग धर्म के नाम पर क्रिकेट को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश की खेल भावना को कमजोर कर रहे हैं।

कांग्रेस और केंद्र सरकार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत को लेकर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उस बातचीत में रूस से तेल नहीं खरीदने पर चर्चा हुई थी, लेकिन भारत सरकार ने इसे छिपा लिया।

संजय निरुपम ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दो बड़ी रक्षा कंपनियों पर प्रतिबंध लगाकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का दबाव बनाया है। निरुपम ने कहा कि भारत पर तेल व्यापार के नाम पर जो दबाव डाला जा रहा है, वह पूरी तरह से निराधार है।

उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका वास्तव में गंभीर है तो उसे यूरोपीय देशों पर भी ऐसा ही दबाव बनाना चाहिए। भारत हमेशा अपनी स्वतंत्र विदेश नीति पर कायम रहा है। निरुपम ने यह भी कहा कि यह कदम भारत-अमेरिका संबंधों के लिए सकारात्मक संकेत है और इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।

छठ पूजा की तैयारियों को लेकर संजय निरुपम ने बताया कि 1998 से शिवसेना की बिहारी फ्रंट इकाई जुहू बीच पर छठ पूजा का आयोजन करती आ रही है और इस बार भी इसे भव्य रूप दिया जाएगा। बीएमसी द्वारा पानी और बिजली की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही गरीब श्रमिकों के लिए सेवा शिविर लगाए जाएंगे। बिहार से पारंपरिक छठ गीत गाने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, जो संध्या काल में प्रस्तुति देंगे।

निरुपम ने बताया कि इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, जिन्होंने छठ पूजा को यूनेस्को की वैश्विक सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल करने के प्रयास शुरू किए हैं।

बीएमसी चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता भाई जगताप के हालिया बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई जिसमें उन्‍होंने आगामी नगरपालिका चुनावों के लिए कांग्रेस का राज ठाकरे की एमएनएस या उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) से कोई गठबंधन नहीं होने की बात कही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने कहा कि यह देखना होगा कि कांग्रेस वाकई गंभीर है या केवल बयानबाजी कर रही है।

उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता मनसे प्रमुख के साथ चुनाव आयोग से मिलने गए, जिससे साफ है कि कांग्रेस अब मनसे की नीतियों से सहमत है।

निरुपम ने याद दिलाया कि मनसे ने कभी उत्तर भारतीयों पर हमले किए थे और उनका रोजगार छीना था। अब कांग्रेस उसी पार्टी से हाथ मिलाने की कोशिश कर रही है। यह वही कांग्रेस है जो चुनावी लाभ के लिए हमेशा दोहरा रवैया अपनाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Oct 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story