ममूटी की नई फिल्म 'कलमकवल' 27 नवंबर को होगी रिलीज

चेन्नई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की आने वाली फिल्म 'कलमकवल' का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था। इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है।
फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि यह फिल्म इस साल 27 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होगी। इस फिल्म को जितिन के. जोस डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सुपरस्टार ममूटी और विनायकन की जोड़ी दिखाई देगी।
अपनी एक्स टाइमलाइन पर अभिनेता ममूटी ने लिखा, "कलमकवल 27 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हो रही है।"
सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पहले ही यूए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है। निर्माताओं ने जब इसका टीजर जारी किया था, तभी से ही ममूटी के फैंस इस फिल्म का इंतजार करने लगे थे। फिल्म का टीजर दरवाजे पर हुई एक दस्तक से शुरू होता है। एक तमिल व्यक्ति दरवाजा खोलता है और पूछता है, "आप कौन हैं?" इसके बाद एक सीन में एक पुलिस अधिकारी एक शख्स से पूछता है, "क्या आप वही हैं जो नाथ हैं?"
इसके बाद दोनों मुख्य कलाकार, विनायकन और ममूटी, के कई दृश्य दिखाई देते हैं, जहां विनायकन को एक पुलिस अधिकारी और ममूटी को गंभीर स्वभाव के व्यक्ति के रूप में देखा जाता है।
फिल्म 'कलमकवल' को ममूटी के प्रोडक्शन हाउस ममूटी कंपनी बना रही है। इसी ने ही फिल्म का टाइटल और पहला पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसके दो पोस्टर अभी तक जारी हो चुके हैं।
'कलमकवल' की शूटिंग पिछले साल नवंबर में पूरी हुई थी। यह लंबे अरसे से रिलीज का इंतजार कर रही थी। इसकी कहानी और पटकथा जितिन के. जोस और जिष्णु श्रीकुमार ने लिखी है। इसकी एडिटिंग प्रवीण प्रभाकर ने की है। फिल्म का छायांकन फैसल अली ने किया है।
इसका संगीत युवा संगीतकार मुजीब मजीद ने तैयार किया है। फिल्म के स्टंट सीन संतोष ने कोरियोग्राफ किए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में ममूटी को ऐसे रोल में देखा जाएगा, जिसमें दर्शकों ने उन्हें पहले कभी नहीं देखा होगा। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार एक खलनायक का होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Oct 2025 7:58 PM IST