जमशेदपुर में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

जमशेदपुर में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को हथियार और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दी।

जमशेदपुर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। जमशेदपुर के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को हथियार और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के बिरसानगर के रोहित लोह उर्फ गॉड बाबा, गोविंदपुर घोड़ाबांधा के गौरव गोस्वामी, परसुडीह हलुदबनी शिव मंदिर रोड के सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ सिंह और गोविंदपुर जनता फ्लैट के हिमांशु कुमार शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन लोगों को हथियार अमरनाथ गैंग से जुड़े सौरभ शर्मा ने छिपाकर रखने के लिए दिया था।

एसएसपी को सूचना मिली थी कि गोविंदपुर नया रोड इलाके में कुछ युवक अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तत्परता से छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर चार को धर दबोचा। गिरफ्तार युवकों के पास से एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक जिंदा गोली, 8 एमएम की एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया गया।

पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। छापेमारी दल में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआई चंद्रशेखर पिंगुआ, सर्वजीत कुमार, और एएसआई रविशंकर कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि ये लोग किस वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। जमशेदपुर में ही एक अन्य आपराधिक मामले में एमजीएम थाना क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार को दानिस अंसारी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर एक लड़की की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story