'वाल्मीकि का युग नहीं कि कोई अचानक साधु बन जाए', तेजस्वी पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का तंज
पटना, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार मुक्त बिहार के दावे पर जोरदार पलटवार किया है।
ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि यह वाल्मीकि का युग नहीं है कि कोई अचानक साधु बन जाए। तेजस्वी के बयानों पर बिहार की जनता को विश्वास नहीं है।
हाल ही में तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम टूटी-फूटी और झूठी बातें नहीं करते। जो कहेंगे, वो करेंगे। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने, तो बिहार के लोग भी मुख्यमंत्री बनेंगे। हम अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाएंगे।
इस बयान का जवाब देते हुए विवेक ठाकुर ने राजद और लालू यादव के परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह तो कुछ समय पहले नीतीश कुमार के साथ सरकार में थे, लेकिन यह सर्वविदित है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ दृढ़ता से खड़े रहे हैं। बिहार अब ऐसे जाल में नहीं फंसेगा।
राजद नेताओं के हालिया बयानों पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा कि लालू यादव के परिवार के बयानों में हम पढ़ते हैं कि वे बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। यह दावा पूरी तरह बेतुका है। यह वाल्मीकि का युग नहीं है कि कोई अचानक साधु बन जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सुनकर बिहार की जनता हंस रही है। राज्य की जनता अब भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और ऐसे दावों पर विश्वास नहीं करेगी।
एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से भाजपा सांसद ने दावा किया है कि 14 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार लौट रही है। उन्होंने लिखा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और बिहार की जनता भी पूरी तैयारी के साथ वोटिंग का इंतजार कर रही है।
उन्होंने लिखा कि बिहार विकास के दृढ़ संकल्प के साथ तैयार है। बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने के बाद नई रफ्तार से बढ़ेगा बिहार।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 1:15 PM IST












