बिहार की जनता ने एनडीए को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना लिया है ऋतुराज सिन्हा
बक्सर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए का चुनावी अभियान तेज हो गया है।
शुक्रवार को जहां पीएम मोदी बेगूसराय और समस्तीपुर में थे तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री बक्सर और सीवान में थे। अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि 2020 के चुनाव और आगामी 2024 के चुनाव में शाहाबाद की धरती पर जो भी थोड़ी बहुत कमी रह गई थी, जनता ने अब एनडीए को भारी जीत दिलाने का मन बना लिया है। अमित शाह द्वारा संबोधित बक्सर की रैली में उमड़ी भारी भीड़ और उत्साह ने साफ दिखा दिया कि शाहाबाद एनडीए की सरकार बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि अमित शाह की जनसभा में लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस बार शाहाबाद की 22 की 22 सीटें एनडीए जीतेगा।
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पूर्व आईपीएस अधिकारी और बक्सर सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्रा ने कहा कि अब तक आप समझ गए होंगे कि भाजपा और हमारा एनडीए गठबंधन वास्तव में बिहार का कल्याण और प्रगति चाहते हैं। वे सही उम्मीदवारों को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जो समाज को साथ लेकर चल सकें, 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत को कायम रख सकें और एक विकसित बिहार और एक विकसित बक्सर के साथ एक विकसित भारत के निर्माण में मजबूती से योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है। बिहार की जनता ने संकल्प लिया है कि दोबारा बिहार में एनडीए की सरकार को लाना है, जिससे विकास की धारा निरंतर बहती रहे।
बता दें कि बिहार में दो चरण में मतदान आयोजित कराए जाएंगे। 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 1:38 PM IST












