तेजस्वी घर में आराम करे, बिहार की जनता एनडीए को ही देगी वोट अनिल विज
अंबाला, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। अनिल विज ने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार भी एनडीए की बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
मंत्री अनिल विज ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चुनावी भागदौड़ छोड़कर घर में आराम से सो जाना चाहिए, क्योंकि बिहार की जनता ने एनडीए को वोट करने का मन बना लिया है।
तेजस्वी यादव ने हाल ही में दावा किया था कि एनडीए की सरकार बनने के बाद भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। इस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के बयान से एक बात तो साफ है कि वे आधी बात मान चुके हैं कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुले मंचों से कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। पूरा देश जानता है कि मोदी और शाह जो कहते हैं, वह पूरा होता है। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
अनिल विज ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को अब यह समझ लेना चाहिए कि बिहार की जनता ने एनडीए को फिर से सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। उन्हें चुनावी भागदौड़ से हटकर घर में आराम करना चाहिए।
बिहार के चुनावी समर में एनडीए और महागठबंधन पूरी ताकत के साथ मैदान में है। एनडीए की ओर से पीएम मोदी और नीतीश कुमार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, तो वहीं महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव और अन्य दलों के नेताओं ने मोर्चा संभाला है। एनडीए ने 225 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। एनडीए के नेताओं ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 7:15 PM IST










