संगठन की असली ताकत बूथ कार्यकर्ता, सरदार पटेल की जयंती पर चलेगा प्रदेशव्यापी अभियान धर्मपाल सिंह
लखीमपुर, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने शनिवार को लखीमपुर में पार्टी पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रस्तावित अभियानों की रूपरेखा पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन की असली ताकत बूथ कार्यकर्ता है। सरदार पटेल की जयंती पर प्रदेशव्यापी अभियान चलेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति बूथ स्तर का कार्यकर्ता है और संगठन की मजबूती का मूल मंत्र नियमित संवाद, जनसंपर्क और अनुशासन है। उन्होंने पदाधिकारियों से बूथ समितियों और पन्ना प्रमुखों के साथ सतत समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान, दलित, पिछड़े और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं की जमीनी उपलब्धियों को नागरिकों तक पहुंचाने में पुल की भूमिका निभाएं।
उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक प्रदेशव्यापी 'यूनिटी अभियान' चलाया जाएगा। इसके तहत 31 अक्टूबर को सभी जिलों में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम, 1 से 25 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा में 8 किमी की पदयात्राएं तथा करमसद से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक 150 किमी की राष्ट्रीय एकता यात्रा आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक जिले से पांच प्रतिनिधि शामिल होंगे। अभियान के दौरान स्कूलों में निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएं तथा बूथ स्तर पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
धर्मपाल सिंह ने कहा, '562 रियासतों के विलय का कार्य सरदार पटेल की अद्वितीय राष्ट्रनीति और दृढ़ नेतृत्व का उदाहरण है।' उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभियानों में अधिकतम भागीदारी, नियमित बूथ बैठक और जनसंपर्क बढ़ाने की अपील की, ताकि संगठनात्मक पकड़ और जनविश्वास मजबूत हो सके। बैठक में क्षेत्रीय और जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---आईएएनएस
विकेटी/डीकेपी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 8:49 PM IST












