बेलहर विधानसभा सी टः यादवों की भूमि, एक बार फिर जदयू-राजद के बीच कड़ा मुकाबला
पटना, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांका जिले की बेलहर विधानसभा सीट इस बार चुनावी दृष्टि से काफी अहम मानी जा रही है। यह सीट 1962 में स्थापित हुई थी और बांका लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इसमें बेलहर, फुल्लीडुमर और चांदन तीन प्रमुख प्रखंड आते हैं।
भौगोलिक दृष्टि से बेलहर क्षेत्र कृषि के लिए महत्वपूर्ण है। हरिगढ़ और त्रिवेणी नदियों की उपस्थिति इसे उपजाऊ बनाती है। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल बेलडीहा मोर स्थित दुर्गा मंदिर भी यहां की सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है। सावन के महीने में इस मार्ग से कांवड़ यात्रा गुजरती है, जिसमें सुल्तानगंज से देवघर तक गंगाजल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं, और इसका 64 किलोमीटर हिस्सा बेलहर क्षेत्र से गुजरता है।
जातीय समीकरण की दृष्टि से बेलहर को 'यादव भूमि' कहा जाता है। यादव समुदाय कुल पंजीकृत मतदाताओं का 30 प्रतिशत से अधिक है और अब तक आठ बार यादव विधायक चुने जा चुके हैं। इसके अलावा मुस्लिम, राजपूत और रविदास समुदाय के मतदाता भी यहां अच्छी संख्या में हैं।
बेलहर विधानसभा क्षेत्र अब तक 16 चुनावों का गवाह रहा है। कांग्रेस और जनता दल (यूनाइटेड) ने चार-चार बार जीत दर्ज की है। राजद ने तीन बार, संयुक्त समाजवादी पार्टी ने दो बार, जबकि जनता पार्टी, जनता दल और निर्दलीय उम्मीदवार ने एक-एक बार जीत हासिल की है। 1990 के बाद से कांग्रेस का प्रभाव लगभग इस सीट पर समाप्त हो गया और 2000 के बाद यह सीट जदयू और राजद के बीच राजनीतिक युद्धभूमि बन गई।
2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के मनोज यादव ने राजद के रामदेव यादव को हराया। रामदेव यादव इससे पहले चार बार विधायक रह चुके हैं। वहीं, बांका से सांसद गिरधारी यादव भी बेलहर से दो बार विधायक रह चुके हैं।
2025 में इस सीट पर जदयू और राजद के बीच कड़ी टक्कर है। जदयू ने मनोज यादव को टिकट दिया है, जबकि राजद ने चाणक्य प्रकाश रंजन को उम्मीदवार घोषित किया है। जन स्वराज पार्टी से बृज किशोर पंडित मैदान में हैं।
हालांकि, यह तय है कि यादव वोटर चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2025 7:47 PM IST












