मार्केट आउटलुक अमेरिकी फेड की बैठक, तिमाही नतीजे और ट्रेड डील अगले हफ्ते बाजार के लिए होंगे अहम फैक्टर

मार्केट आउटलुक  अमेरिकी फेड की बैठक, तिमाही नतीजे और ट्रेड डील अगले हफ्ते बाजार के लिए होंगे अहम फैक्टर
भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। अमेरिकी फेड की बैठक, दूसरी तिमाही नतीजे, आईआईपी डेटा, अमेरिका-चीन ट्रेड डील और अमेरिका-भारत ट्रेड डील से बाजार की दिशा तय होगी।

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता काफी अहम होने वाला है। अमेरिकी फेड की बैठक, दूसरी तिमाही नतीजे, आईआईपी डेटा, अमेरिका-चीन ट्रेड डील और अमेरिका-भारत ट्रेड डील से बाजार की दिशा तय होगी।

अमेरिकी फेड की बैठक 28 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच होगी। जानकारों के मुताबिक, इस बार फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है, जो कि वैश्विक बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजारों के लिए भी सकारात्मक होगा।

अगले हफ्ते कई प्रमुख कंपनियों की ओर से नतीजे जारी किए जाएंगे। इनमें इंडियन ऑयल, टीवीएस मोटर कंपनी, एलएंडटी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आईटीसी, सिप्ला, डाबर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, बीईएल और एसीसी का नाम शामिल है।

आने वाले दिनों में शेयर बाजार के लिए ट्रेड डील काफी अहम होगी, क्योंकि अमेरिका, चीन और भारत के साथ ट्रेड डील पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। ऐसे में किसी भी नई डेवलपमेंट पर बाजार प्रतिक्रिया दे सकता है।

बीते हफ्ते भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी 0.33 प्रतिशत या 85.30 की मजबूती के साथ 25,795.15 और सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत या 259.69 अंक की तेजी के साथ 84,211.88 पर बंद हुआ।

सेक्टोरल आधार पर निफ्टी आईटी 2.96 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 2.34 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा 0.47 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 1.45 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 0.77 प्रतिशत,निफ्टी एनर्जी, 0.65 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी ऑटो 0.44 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.52 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

इस दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 328.95 अंक या 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,231.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 130.95 अंक या 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,253.35 पर था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Oct 2025 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story