बिहार पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू, यात्रियों में खुशी, पीएम मोदी का जताया आभार

बिहार पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए पहली सीधी उड़ान शुरू, यात्रियों में खुशी, पीएम मोदी का जताया आभार
बिहार के पूर्णिया जिले के लोगों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब पहली बार पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हुई। इस नई सुविधा से लोग खुश हैं। इसे लेकर यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एयर सेवा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रा भी बेहद आसान होगी।

पूर्णिया, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया जिले के लोगों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब पहली बार पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत हुई। इस नई सुविधा से लोग खुश हैं। इसे लेकर यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एयर सेवा से न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रा भी बेहद आसान होगी।

पूर्णिया एयरपोर्ट के डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट पर रविवार को पहली बार विमान की लैंडिंग हुई। दिल्ली से आई फ्लाइट की सभी सीटें भरी हुई थीं, जबकि हैदराबाद जाने वाली उड़ान में भी 90 प्रतिशत से अधिक यात्री थे। उन्होंने बताया कि दो दिनों से टिकटों की भारी मांग बनी हुई थी और लोगों में काफी उत्साह देखा गया। यात्रियों को अब सीधी कनेक्टिविटी मिलने से काफी राहत मिली है।

पूर्णिया से हैदराबाद जा रहे बिट्स पिलानी हैदराबाद कैंपस के छात्र अर्श ने आईएएनएस से कहा, “पहले दिल्ली या पटना से पूर्णिया पहुंचने में बहुत दिक्कत होती थी। अब फ्लाइट सेवा शुरू होने से यात्रा में काफी सुविधा और समय की बचत हो रही है। यह मोदी सरकार की शानदार पहल है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

वहीं, मल्लारेड्डी मेडिकल कॉलेज हैदराबाद की छात्रा जोया सुल्ताना ने कहा, “मुजफ्फरपुर के आसपास एयरपोर्ट न होने से पहले सफर बेहद मुश्किल था। अब पूर्णिया से सीधे उड़ान मिलने के बाद सब कुछ आसान हो गया है। इसके लिए मैं केंद्र सरकार का दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”

यात्री पम्मी शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे शहर पूर्णिया को बड़ा तोहफा दिया है। अब हमारे बच्चे सीधे पूर्णिया से दिल्ली और हैदराबाद जा सकते हैं। यह हमारे शहर के विकास की दिशा में बड़ा कदम है, इसके लिए हम प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Oct 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story