अमेठी में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, गौहत्या का एक आरोपी गिरफ्तार

अमेठी में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, गौहत्या का एक आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस का चल रहा 'ऑपरेशन लंगड़ा' एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले की जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

अमेठी, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस का चल रहा 'ऑपरेशन लंगड़ा' एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले की जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौहरपुरवा निवासी जावेद अपनी टीम के साथ गौहत्या के मामले में शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया और जब टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग कर दी।

इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो एक बदमाश के पैर में लगी। जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल तस्कर को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी गौहत्या की तैयारी कर रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने गोवंश हत्या में प्रयुक्त हथियार, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

जगदीशपुर पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत जिले में सक्रिय अपराधियों और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस काफी दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी। गोलीबारी में कोई पुलिस वाला घायल नहीं हुआ है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जावेद की निशानदेही पर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस ग्रुप में कितने लोग शामिल थे, उसका पता चलाया जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Oct 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story