महागठबंधन के घोषणापत्र पर गुरु प्रकाश पासवान ने कसा तंज
पटना, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को महागठबंधन अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करेगा। महागठबंधन के घोषणापत्र पर भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने बयान दिया है।
महागठबंधन के चुनावी घोषणापत्र जारी होने से पहले बिहार के भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "इन लोगों के पास घोषणापत्र में जारी करने के लिए ठोस बात नहीं है। जैसे ये लोग रोजाना कुछ न कुछ बोलते रहते हैं, जो भी इनके दिमाग में आता है, वैसे ही आज घोषणापत्र में भी कुछ बोल देंगे।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2 करोड़ 60 लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन अब तक इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। ये लोग कुछ भी बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।
भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा, "एसआईआर लागू होना ही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है, एसआईआर की प्रक्रिया संविधान के अंतर्गत आती है। इसलिए इसे लागू करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 323, 324 और 325 के अंतर्गत चुनाव आयोग को ये अधिकार है। कोई यह पहली बार नहीं हो रहा है जिसको लेकर इतना शोर किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार हो चुका है। बिहार में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों ने एसआईआर की प्रक्रिया में भाग लिया है जिससे वोटर लिस्ट सही हुई है।
गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से समय भी दिया गया था अगर किसी को कोई परेशानी हो तो शिकायत कर सकता है, लेकिन कहीं से कोई शिकायत भी नहीं आई थी।
बिहार में राहुल गांधी की होने वाली रैली पर गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि विदेश दौरे से राहुल को शायद वापस आने का समय मिल गया होगा। विपक्ष चुनाव में मेहनत नहीं करता है और हारने के बाद तरह-तरह के बयान देता है।
प्रशांत किशोर के दो जगह पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रशांत किशोर जैसे लोग चुनाव को व्यापार समझते हैं और कुछ भी करने लगते हैं। इन लोगों को चुनाव सीरियस लेना चाहिए, जो ये लोग लेते नहीं हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 2:15 PM IST












