ऑस्ट्रेलिया की उछाल और गति वाली पिचें सूर्यकुमार यादव के लिए फायदेमंद अभिषेक नायर

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार की बल्लेबाजी पर सबकी नजरें होंगी। टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल और गति वाली पिचें सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी शैली के अनुकूल हैं। इसका फायदा उन्हें सीरीज के दौरान होगा।
अभिषेक नायर ने जियोस्टार से कहा, "टीम को पिछले कुछ समय में मिली सफलताओं की वजह से सूर्यकुमार यादव का व्यक्तिगत प्रदर्शन चर्चा में नहीं आया। लेकिन, अगर टीम के प्रदर्शन में गिरावट होती है, तो फिर उनके प्रदर्शन पर भी चर्चा होगी। टी20 में लंबे समय तक नंबर वन बल्लेबाज रहे सूर्यकुमार का बिना रन बनाए टीम में बने रहना सवाल जरूर खड़े करेगा। उनका हालिया प्रदर्शन उनकी क्षमता के विपरीत है।"
उन्होंने कहा कि हम उनकी क्षमता और प्रभाव क्षमता को जानते हैं। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उछाल और गति उनकी बल्लेबाजी शैली के अनुकूल है, और मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें इसका फायदा होगा और उनके बल्ले की खामोशी समाप्त होगी।
टी20 में दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में अपनी प्रतिष्ठा बनाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला लंबे समय से खामोश है। क्रीज पर वह संघर्ष करते हुए दिखते हैं। एशिया कप 2025 में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। भारतीय टीम उनकी कप्तानी में एशिया कप सहित कोई भी सीरीज नहीं हारी है। इस वजह से उनकी निराशाजनक बल्लेबाजी फिलहाल चर्चा के केंद्र में नहीं है।
पिछली 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रहा है। लगातार असफलता ने टी20 में उनकी स्ट्राइक रेट और औसत को भी प्रभावित किया है। कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद अहम है।
सूर्यकुमार यादव 90 टी20 मैचों में 13 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक और 21 अर्धशतक की मदद से 2,670 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 117 है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Oct 2025 5:32 PM IST












