प्रशांत किशोर खुद कर रहे गलत काम, उठा रहे दूसरे पर उंगली चिराग पासवान

प्रशांत किशोर खुद कर रहे गलत काम, उठा रहे दूसरे पर उंगली  चिराग पासवान
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर का नाम दो राज्यों की मतदाता सूची में आने पर सियासत गर्मा गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने वाले खुद इस तरह का काम कर रहे हैं। लोग दो राज्यों में मतदाता पहचान पत्र लेकर बैठे हैं।

पटना, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर का नाम दो राज्यों की मतदाता सूची में आने पर सियासत गर्मा गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने वाले खुद इस तरह का काम कर रहे हैं। लोग दो राज्यों में मतदाता पहचान पत्र लेकर बैठे हैं।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जब खुद के घर शीशे के हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारना चाहिए। जब आपके पास खुद दो मतदाता पहचान पत्र हैं, तो आप दूसरों पर सवाल कैसे उठा सकते हैं या दूसरों के तथाकथित 'पोल खोल' को उजागर करने का दावा कैसे कर सकते हैं, जब आप खुद दोहरे मतदाता पंजीकरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं?"

प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में कोलकाता पश्चिम लोकसभा क्षेत्र की भवानीपुर विधानसभा से मतदाता हैं। यहां उनका एपिक नंबर 'आईयूआई0686683' पाया गया। उनका सीरियल नंबर 621 है और मतदान केंद्र आर-1 21बी रानीशंकरी लेन स्थित सेंट हेलेन स्कूल के रूप में दर्ज है।

बिहार में, वह सासाराम संसदीय क्षेत्र के करगहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उनका मतदान केंद्र रोहतास जिले के अंतर्गत मध्य विद्यालय, कोनार है। कोनार प्रशांत किशोर का पैतृक गांव है।

चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा करने पर चिराग पासवान ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये काम तो होना ही था। हम लोगों को पहले से पता था। हम लोगों ने इसका हमेशा समर्थन किया है। बिहार में इससे काफी फायदा देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची को लेकर आरोप लगाता है इसीलिए जरूरी है कि हर राज्य में एसआईआर लागू होना चाहिए। इससे पता चल सकता है कि मतदाता सूची में किसी तरह की कोई गलती न हो रही हो। एसआईआर लागू होने से किसी दूसरे राज्य का कोई व्यक्ति फर्जी वोट नहीं दे सकता है।

बिहार चुनाव के दौरान राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव को जननायक कहे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये लोग खुद को जननायक बता रहे हैं। लोगों को यह नहीं पता कि लोग काम से जननायक बनते हैं, नाम से नहीं। इससे इन लोगों का अहंकार पता चल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 11:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story