Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 29 Oct 2025 10:43 AM IST
महाराष्ट्र भीषण सड़क दुर्घटना में साईं दर्शन को जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, चार घायल
शिरडी साईं बाबा के दर्शन के लिए आ रहे साईं भक्तों के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।
- 29 Oct 2025 10:22 AM IST
इंग्लैंड के खिलाफ ब्लेयर टिकनर का 'चौका', न्यूजीलैंड को सिर्फ 176 रन का टारगेट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन में जारी दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट हासिल किए। उनकी इस धारदार गेंदबाजी के सामने मेहमान टीम 36 ओवरों में महज 175 रन पर सिमट गई।
- 29 Oct 2025 10:07 AM IST
कनाडा में फायरिंग ,लॉरेंस बिश्नोई गैंग की करतूत सामने आई है
कनाडा में एक बार फिर से फायरिंग की घटना हुई है. इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की करतूत सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों इस फायरिंग की जिम्मेदारी लिया है, गोल्डी ढिल्लों का कहना है कि यह गोलीबारी पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर पर हुई। फायरिंग का कारण सरदार खेहरा है।
- 29 Oct 2025 9:53 AM IST
दिल्ली के सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
दिल्ली के सीमापुरी इलाके से गिरफ्तार मोहम्मद आदिल हुसैनी उर्फ सैयद आदिल हुसैन उर्फ नसीमुद्दीन उर्फ सैयद आदिल हुसैनी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एक रूसी वैज्ञानिक से न्यूक्लियर से जुड़े संवेदनशील डिजाइन प्राप्त किए थे, जिन्हें बाद में एक ईरानी वैज्ञानिक को ऊंची कीमत पर बेच दिया।
- 29 Oct 2025 9:43 AM IST
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें न्यूक्लियर तकनीक की स्मगलिंग का चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि आदिल ने रसियन साइंटिस्ट से न्यूक्लियर रिलेटेड कुछ डिजाइन लिए थे। इनको उसने ईरान के किसी साइंटिस्ट को बेचा था, जासूस के इस खुलासे के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसी इसकी पुष्टि के लिए संबंधित लोगों के संपर्क में है।
- 29 Oct 2025 9:15 AM IST
कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता के हत्यारे मामले में आरोपियों का पुलिस एनकाउंटर
मध्यप्रदेश में कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता नीलेश 'नीलू' रजक की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस और हत्यारों के बीच फायरिंग हुई , बचाव में पुलिस को भी गोलीबारी करनी पड़ी, हत्या के दोनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गए हैं।
- 29 Oct 2025 8:54 AM IST
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राफेल विमान में उड़ान भरेंगी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राफेल विमान में उड़ान भरेंगी, जिसके लिए वायुसेना के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- 29 Oct 2025 8:39 AM IST
ट्रंप पर शटडाउन खत्म करने का दबाव
बीते कई दिनों से अमेरिका में जारी शटडाउन के चलते अब ट्रंप सरकार और कांग्रेस पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। अमेरिकी सेना के जवानों को वेतन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर अब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने साफ किया है कि इस सप्ताह के अंत तक सैन्यकर्मियों का वेतन मिल जाएगा।
- 29 Oct 2025 8:28 AM IST
ब्राजील पुलिस की कार्रवाई पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार ने चिंता व्यक्त की
ब्राजील के रियो डी जनेरियो के दो गरीब इलाकों में ड्रग माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक दिन में 64 लोगों की मौत 81 गिरफ्तार, पुलिस अभियान पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UNOHCHR) ने चिंता जाहिर की है।
- 29 Oct 2025 8:10 AM IST
भारत दुनिया का सबसे तेज बढ़ता एविएशन मार्केट
डीजीसीए ने कहा इससे जांच में कम समय लगेगा, साथ ही पायलटों की कमी नहीं होगी और उड़ान सुरक्षा मजबूत रहेगी। भारत दुनिया का सबसे तेज बढ़ता एविएशन मार्केट है, इसलिए नियामक ढांचे को मजबूत करना जरूरी है। इस संबंध में सभी विस्तृत दिशा-निर्देशों और अनुदेशों के साथ डीजीसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘सार्वजनिक सूचना’ प्रकाशित की गई है।
Created On :   29 Oct 2025 8:00 AM IST












