लालू यादव के समय का डर और जंगलराज पूरे बिहार ने देखा राजीव प्रताप रूडी

लालू यादव के समय का डर और जंगलराज पूरे बिहार ने देखा राजीव प्रताप रूडी
बिहार चुनाव के बीच भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राजद और जन सुराज पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को जवाब देना होगा कि उनके पास दो आईडी कार्ड कहां से आए। आखिरकार, उनके पास पहले से ही दो आईडी हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के पास दो आईडी का होना अपराध है और इस पर कार्रवाई भी हो सकती है।

पटना, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के बीच भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राजद और जन सुराज पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को जवाब देना होगा कि उनके पास दो आईडी कार्ड कहां से आए। आखिरकार, उनके पास पहले से ही दो आईडी हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के पास दो आईडी का होना अपराध है और इस पर कार्रवाई भी हो सकती है।

भाजपा सांसद ने राजद के घोषणा पत्र को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि उनके घोषणापत्र में क्या होगा। अगर वो नौकरी देने की बात कहेंगे तो उसका रेट भी फिक्स कर दें, क्योंकि अगर वो यह बता देंगे कि कौन सी नौकरी का क्या रेट होगा तो लोगों को थोड़ा भरोसा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय का जंगलराज पूरे बिहार ने देखा है। यही वजह है कि पूरा बिहार आज उनके भय और जंगलराज के खिलाफ है। तेजस्वी यादव तो अपनी कोई पहचान बना नहीं पाए हैं, इसलिए यह चुनाव लालू यादव के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि छपरा में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। इसके साथ ही पटना और दूसरे शहरों में भी उनके कार्यक्रम हैं।

इससे पहले भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्रत्याशियों को तोड़ने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार को समझने के लिए एक चुनाव लड़ना चाहिए था। उन्होंने प्रशांत किशोर के चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर अफसोस जताते हुए कहा कि यह चिंता की बात है।

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पटना में मीडिया से बातचीत में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अच्छा दोस्त और आदमी बताते हुए कहा कि कौन किसके प्रत्याशी को तोड़ रहा है, खरीद रहा है, यह तो बाद की बात है, लेकिन मुझे सदमा लगा है कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में नहीं, बल्कि दिल्ली और मुंबई में लोग कहते थे कि एक बड़ा नेता उभरकर आया है। ऐसे में वे चुनाव मैदान में नहीं हैं। बिहार को समझने के लिए कम से कम एक बार चुनाव लड़ना चाहिए था और जनता के बीच में जाना चाहिए था। जीतकर विधानसभा में जाना चाहिए था और तब टिप्पणी करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। बिहार की जनता को भी अफसोस है कि इतने बड़े पार्टी का जनरल बना हो और खुद ही मैदान से बाहर निकल जाए। यह चिंता की बात है। और क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, यह तो तब सुना जाता जब वे चुनाव लड़ते।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2025 11:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story