विश्व बचत दिवस समय के साथ बदल गया बचत का तरीका, अब निवेश केंद्रित सेविंग्स पर फोकस कर रहे लोग

विश्व बचत दिवस  समय के साथ बदल गया बचत का तरीका, अब निवेश केंद्रित सेविंग्स पर फोकस कर रहे लोग
पूरी दुनिया में 31 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मानने का उद्देश्य लोगों को बचत की आदत के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वह आने वाले समय के लिए, इमरजेंसी या फिर अपने बुढ़ापे के लिए धन जमा कर सके।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूरी दुनिया में 31 अक्टूबर को विश्व बचत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मानने का उद्देश्य लोगों को बचत की आदत के लिए प्रोत्साहित करना है, जिससे वह आने वाले समय के लिए, इमरजेंसी या फिर अपने बुढ़ापे के लिए धन जमा कर सके।

31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु के बाद भारत में इसे 30 अक्टूबर को मनाया जाता है।

समय के साथ बचत के तरीके में काफी बदलाव आया है। बचत अब केवल धन एकत्रित करने तक सीमित नहीं रही है, बल्कि यह निवेश केंद्रित हो गई है। हाल के दिनों में कई ऐसे फाइनेंशियल सॉल्यूशंस तेजी से आम लोगों के बीच में लोकप्रिय हुए हैं।

एसआईपी : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी), कोरोना महामारी के बीच तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है। इसमें कोई भी व्यक्ति आसानी से मासिक आधार पर एक निश्चित राशि लंबे समय के लिए किसी म्यूचुअल फंड या अन्य किसी निवेश साधन आदि में जमा करता है। एसआईपी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप इसे लंबी अवधि तक जारी रखते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और इससे आप लंबे समय में बड़ा फंड जमा कर पाते हैं।

म्यूचुअल फंड में एसआईपी इनफ्लो सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 29,361 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि अगस्त में 28,265 करोड़ रुपए पर था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआई) की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, सितंबर में कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 75.6 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि अगस्त में 75.2 लाख करोड़ रुपए था।

ईटीएफ : एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में भी निवेश के ट्रेंड ने हाल के कुछ वर्षों में तेजी पकड़ी है। ईटीएफ, मुख्यत: विभिन्न सिक्योरिटीज का कलेक्शन होता है, जिसमें निफ्टी50 जैसे इंडेक्स, सरकारी या कॉरपोरेट बॉन्ड और कमोडिटी जैसे सोना और चांदी आदि शामिल होते हैं।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, भारत के गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में अगस्त 2025 में 233 मिलियन डॉलर का शुद्ध निवेश आया, जो जुलाई में दर्ज 139 मिलियन डॉलर से 67 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा, फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी), रिकरिंग डिपॉजिट (आरडी) और सेविंग्स अकाउंट्स जैसे बचत के पारंपरिक माध्यम आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story