मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में उत्साह, बोले- हर वर्ग का रखते हैं ख्याल

मुजफ्फरपुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर लोगों में उत्साह, बोले- हर वर्ग का रखते हैं ख्याल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बाद लोगों ने उनके भाषण और केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। जनसभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में विकास की गति पहले से कहीं अधिक तेज हुई है।

मुजफ्फरपुर, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुजफ्फरपुर जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ के बाद लोगों ने उनके भाषण और केंद्र सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। जनसभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में विकास की गति पहले से कहीं अधिक तेज हुई है।

मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में लोगों का जो उत्साह देखने को मिला, वह ऐतिहासिक है। जनता ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत तय है। हमें विश्वास है कि एनडीए राज्य की सभी 11 सीटों पर विजय हासिल करेगा।

स्थानीय निवासी अनीता देवी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का भाषण प्रेरणादायक और जनता के दिल से जुड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों, जीविका दीदी, और महिलाओं का जिक्र कर यह साबित किया कि उनकी सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक की जरूरतों को पूरा किया जाएगा और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

कांति वीरपुर पंचायत से रैली में शामिल हुए प्रियांशु कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं, जो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों—हर वर्ग के दिलों में बसते हैं। उन्होंने देश के लिए जो कार्य किए हैं, वैसा पहले किसी ने नहीं किया। उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार को विकास के नए पायदान पर पहुंचाया है।”

उन्होंने आगे कहा कि पहले की सरकारों की तुलना में मौजूदा शासन में विकास की गति कई गुना बढ़ी है। आज पूरे देश में बिहार के विकास की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों, किसानों और महिलाओं को सशक्त बनाने का जो काम किया है, वह सराहनीय है।

प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बाद स्थानीय महिला ने कहा कि लोग पीएम मोदी से संतुष्ट हैं। हर कोई पीएम मोदी और उनकी सरकार का समर्थन कर रहेा है। मैं भी इस सरकार का समर्थन करती हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story