अंक ज्योतिष अपने मूलांक से जानें कौन-सा मंत्र आपके लिए है फलदायी
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। हर व्यक्ति के जीवन पर उसकी जन्मतिथि का विशेष प्रभाव पड़ता है। अंक ज्योतिष में जन्मतिथि को मूलांक 1 से 9 तक बांटा गया है और हर मूलांक के लिए एक खास मंत्र होता है, जिसे रोजाना उच्चारण करने से मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में संतुलन मिलता है।
अगर आपका मूलांक 1 है, तो आपका संबंध सूर्य से है। ऐसे में आपको 'ऊं सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपको नई ऊर्जा मिलेगी।
आपका मूलांक 2 है, तो आप चंद्रमा के प्रभाव में हैं। इसके लिए 'ऊं चंद्राय नमः' या 'ऊं हिराम नमो अरिहंताणं' मंत्र का जाप करना लाभकारी है। यह मानसिक शांति, भावनात्मक संतुलन और संबंधों में मधुरता लाता है।
मूलांक 3 वाले व्यक्ति का प्रतिनिधित्व बृहस्पति करते हैं। ऐसे में इन जातकों को 'ऊं गुरुवे नमः' या गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे ज्ञान, सफलता और बुद्धि में वृद्धि होगी।
मूलांक 4 वाले लोगों का संबंध राहु से है। इनके लिए 'ऊं रां राहवे नमः' मंत्र लाभकारी माना जाता है। यह जीवन में अनचाही परेशानियों और भय को दूर करता है।
मूलांक 5 वाले लोग बुध के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए 'ऊं ब्रां बूं बं बोधाय नमः' या 'ऊं गणपतये नमः' का जाप व्यवसाय, करियर और मानसिक स्पष्टता बढ़ाता है।
मूलांक 6 के जातकों पर शुक्र का प्रभाव रहता है। ऐसे लोग 'ऊं ह्रीं श्रीं शुक्राय नमः' का जाप करें। यह संबंधों में प्रेम, सौंदर्य और समृद्धि लाने वाला मंत्र है।
मूलांक 7 वाले लोग केतु के प्रभाव में रहते हैं। इनके लिए 'ऊं गं गणपतये नमः' या 'ऊं केतवे नमः' उपयोगी है, जो मानसिक स्थिरता और बाधाओं को दूर करता है।
मूलांक 8 शनि से जुड़ा अंक है। इनके लिए 'ऊं शं शनैश्चराय नमः' या 'नीलांजनसमाभासं, तम नमामि शनैश्चरम्' मंत्र लाभकारी है। यह जीवन में धैर्य, अनुशासन और स्थिरता लाता है।
वहीं, मूलांक 9 वाले व्यक्ति मंगल के प्रभाव में होते हैं। इनके लिए 'ऊं अं अग्नये नमः' या 'ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः' मंत्र ऊर्जा, साहस और शक्ति बढ़ाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2025 8:19 PM IST












