‘राम मंदिर विरोधी किसी के नहीं’, मनोज तिवारी ने साधा खेसारी लाल पर निशाना
पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में छपरा से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने जोरदार निशाना साधा है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि जो व्यक्ति राम मंदिर का विरोध कर रहा है, वह कभी किसी का नहीं हो सकता। महागठबंधन का असली स्वरूप उसके उम्मीदवारों की जुबान पर आने लगा है। जंगलराज की किसी भी तरह से तरफदारी करना यह बताता है कि ये लोग बिहार की कितनी सुरक्षा करेंगे। तेजस्वी यादव 'शहाबुद्दीन जिंदाबाद' कह रहे हैं और उनके नेता जंगलराज की जय कर रहे हैं।
खेसारी लाल पर निशाना साधते हुए तिवारी ने कहा कि चुनाव लड़ रहे हो तो संभलकर बोलना चाहिए। बिहार की जनता एक-एक शब्द का अर्थ निकालती है।
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार अब नई उड़ान के लिए तैयार है। खगड़िया में अपने रोड शो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बारिश हो रही थी, फिर भी सड़कों पर लोग जमे रहे। रोड शो चलता रहा। बिहार की प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के युवा और व्यापारी जिंदाबाद, अब उनके लिए एनडीए ही एकमात्र विकल्प है।
भाजपा सांसद ने कहा कि एनडीए के शासन में जो विकास हुआ है, वह दिखाई देता है। महागठबंधन के लोग हताशा में हैं। राहुल गांधी खुद राजद को हरा रहे हैं और राजद कांग्रेस को, यह फ्रेंडली फाइट नहीं है। महागठबंधन का पुर्जा-पुर्जा बाहर निकल गया है। बिहार एनडीए के साथ आगे बढ़ रहा है।
रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिलने पर तिवारी ने कहा कि रवि किशन डरने वाले नहीं हैं। बिहार की जनता विचार करे कि कोई व्यक्ति कुछ बोलता है तो उसे धमकी क्यों दी जाती है।
बिहार की डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि आप आंखों को धोखा नहीं दे सकते। आज बिहार में कितना विकास हुआ है, यह जनता देख रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 3:26 PM IST












