इस चुनाव में वर्तमान सरकार की बिहार से होगी विदाई मृत्युंजय तिवारी

इस चुनाव में वर्तमान सरकार की बिहार से होगी विदाई मृत्युंजय तिवारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसके बाद से विवाद तेज हो गया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए सरकार का विदाई समारोह होने वाला है।

पटना, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 और 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहारवासियों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसके बाद से विवाद तेज हो गया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 14 नवंबर को एनडीए सरकार का विदाई समारोह होने वाला है।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, "एनडीए सरकार जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। इन लोगों को जनता को यह बताना होगा कि आज महंगाई क्यों है, गैस के दाम क्यों इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं और युवाओं को रोजगार के लिए क्यों परेशान होना पड़ रहा है। बिहार में काम क्या हुआ है, ये जनता को बताना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव आते ही नेता जनता को लुभाने के लिए झूठ बोल रहे हैं, लेकिन उनको ये नहीं पता कि अब जनता जागरूक हो चुकी है।

मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में 20 वर्ष से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बिहार गरीबी, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य की खराब हालत सहित कई चीजों में नंबर वन बना हुआ है। बिहार में आपने क्यों एक भी उद्योग के लिए फैक्ट्री नहीं लगवाई है?

उन्होंने कहा कि अभी भी एनडीए के लोग बिहार में झूठ बोलकर वोट मांग रहे हैं। जब 20 साल में कुछ नहीं कर पाए तो 5 साल में क्या कर लेंगे? आप लोग अपने कार्यकाल को न देखकर 2005 के पहले की बात कर रहे हैं। उससे ज्यादा स्थिति बिहार की आपके शासनकाल में खराब हुई है।

एनडीए के घोषणा पत्र पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इनका घोषणा पत्र केवल जुमला पत्र है। 26 सेकेंड में ही सब नेता एनडीए के गायब हो गए थे। आप लोग घोषणा पत्र के दौरान ही एक साथ नहीं दिख रहे हैं तो आगे क्या करेंगे? ये भी सबको दिखाई दिया है कि आप लोग कितने एक साथ है, ये जनता को पता चल गया है।

उन्होंने कहा कि ये लोग केवल राजद का नकल करके काम कर रहे हैं और इन लोगों को कुछ नहीं आता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story