कृष्णवंशी न होने के निरहुआ के बयान पर खेसारी लाल यादव ने कसा तंज, कहा-मुसलमान भी इसी देश का हिस्सा हैं
छपरा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी और भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर एनडीए सरकार और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव पर निशाना साधा है। खेसारी लाल यादव ने निरहुआ के कृष्णवंशी न होने और यदुमुल्ला वाले बयान पर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि "क्या मुसलमान हमारे भाई और देश के नागरिक नहीं हैं? जब से वह (निरहुआ) भाजपा में गए हैं, तब से ऐसे हो गए हैं। उससे पहले उन्होंने अपनी फिल्मों में 6 से 7 बार मुसलमान शख्स का किरदार निभाया है। पहले ये विचारधारा कहां गई थी? लेकिन मैं दल बदलू नहीं हूं, मेरे लिए इंसान की जात मायने नहीं रखती और मैं मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ रोजगार भी चाहता हूं।"
एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए खेसारी लाल यादव ने कई आरोप लगाए। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि मैं यहां नहीं रहता, लेकिन बाहर कमा रहा इंसान दूर से बैठकर भी परिवार को चला सकता है।
राजद प्रत्याशी खेसारी लाल ने कहा कि यही निश्चय मैंने भी किया है कि मैं कहीं भी रहूंगा लेकिन छपरा के विकास के लिए काम करूंगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात में भी पहले जंगल राज था, लेकिन वहां अब 200 से ज्यादा फैक्ट्रियां बन चुकी हैं, लेकिन बिहार में 20 साल से एनडीए सरकार है, लेकिन एक भी फैक्ट्री नहीं है। क्या बिहार एक भी फैक्ट्री लगने के लायक नहीं है?
दो दिन पहले दिनेश लाल यादव ने खेसारी लाल यादव पर कृष्णवंशी न होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि "राम मंदिर का विरोध करने वाला कृष्ण का वंशज कैसे हो सकता है? यादव वंश श्री कृष्ण से जुड़ा है, लेकिन जो राम का विरोध करेगा, वो कैसे कृष्णवंशी हो सकता है? ये तो यदुमुल्ला है।"
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शनिवार को खेसारी लाल यादव को चुनावों में संभलकर बोलने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं और कुछ लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं। जो राम मंदिर का सगा नहीं, वो किसी का सगा नहीं होता।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 9:34 PM IST












