झारखंड प्रेमिका के साथ पकड़े गए सीओ प्रमोद कुमार, पत्नी ने घर में किया कैद
गढ़वा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव अंचल में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसमें अंचल के सीओ प्रमोद कुमार को उनकी पत्नी श्यामा रानी ने घर में कैद कर दिया। सीओ अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में एक कमरे में थे, तभी उनकी पत्नी वहां पहुंची और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में सीओ प्रमोद कुमार को घर में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सीओ प्रमोद कुमार प्रेमिका के साथ समय बिता रहे थे, तभी इसकी भनक उनकी पत्नी को लग गई। श्यामा रानी ने तुरंत सरकारी आवास पहुंचकर दीवार फांद कर घर में प्रवेश किया और पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने सभी दरवाजों को बंद कर सीओ को बाहर निकलने से रोक दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पत्नी के सामने कोई भी अधिकारी कुछ नहीं कर पाया। हंगामे के बीच सीओ प्रमोद कुमार छत से कूदकर बाहर हंगामा करने लगे।
घटना के दौरान मझिआंव पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को हिरासत में लेकर महिला थाना को सुपुर्द कर दिया। श्यामा रानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पहले से शक था, लेकिन आज पति को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उन्होंने कानून का सहारा लेने का निर्णय लिया है।
सीओ के ससुर, जो कि पूर्व सांसद हैं, ने कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए। प्रमोद कुमार को इस तरह का काम नहीं करना चाहिए था। वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों ने भी कहा कि मियां-बीवी के बीच विवाद है। उन्होंने कहा कि प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और अब वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह मामला पारिवारिक विवाद का है। अभी तक कोई आधिकारिक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी पक्षों को शांत रहने और कानून के दायरे में समाधान निकालने की सलाह दी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2025 8:30 PM IST












