कलाकारों का राजनीति में आना सिर्फ चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं पाखी हेगड़े

कलाकारों का राजनीति में आना सिर्फ चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं  पाखी हेगड़े
बिहार की राजनीति में कई भोजपुरी कलाकार कदम रख चुके हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच कलाकारों के राजनीति की तरफ बढ़ते रुख को लेकर भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

पटना, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजनीति में कई भोजपुरी कलाकार कदम रख चुके हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव राजद के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच कलाकारों के राजनीति की तरफ बढ़ते रुख को लेकर भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने कहा कि जब कोई कलाकार अपने दर्शकों और फैंस की समस्याओं और जरूरतों को समझकर उनके लिए कदम उठाता है और उन्हें मार्गदर्शन देता है, तो यह बहुत अच्छा लगता है।

पाखी हेगड़े का मानना है कि कलाकारों का राजनीति में आना केवल चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उन्हें समाज की समस्याओं को समझकर सही दिशा में योगदान देना चाहिए।

वहीं, राजनीति में शामिल होने के सवाल पर पाखी हेगड़े ने कहा कि मेरा मानना है कि किसी को भी राजनीति में शामिल होने से पहले ग्राउंड लेवल पर काम करना चाहिए, ताकि लोगों से जुड़ सके और उनकी समस्याओं को समझ सके।

उनका कहना है कि पर्दे पर भले ही कितना काम कर लो, लेकिन राजनीति में आने के लिए जनता का नायक बनने की क्वालिटी होनी चाहिए और उसके लिए पहले जमीनी स्तर पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जब मुझे लगेगा कि मैं जननायक बन गई हूं, तब राजनीति में उतरूंगी।

इसके अलावा, तेज प्रताप यादव के कैम्पेन और रोड शो में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि उनके साथ चुनावी प्रचार में शामिल होना एक बहुत अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव बहुत ईमानदार और नेकदिल नेता हैं। मैंने उनके विचारों को बहुत करीब से सुना है।

पाखी हेगड़े ने कहा कि ऐसे नेता का उठना बेहद महत्वपूर्ण है, जो लोगों की समस्याओं को समझ सके और उन्हें सही मार्गदर्शन और दिशा दे सके। उन्होंने यह भी कहा कि तेज प्रताप यादव के व्यक्तित्व की सकारात्मक झलक आज सामने आ रही है। यदि वे किसी और के साये में बने रहते, तो शायद वे अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाते।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story