'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' से नवाजे गए भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, जश्न का माहौल

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड से नवाजे गए भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, जश्न का माहौल
भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुके और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें 2025 के 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।

गोरखपुर, 2 नवंबर (आईएएनएस)। भोजपुरी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवा चुके और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें 2025 के 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।

हाल ही में फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने के बाद यह उनके लिए दोहरी खुशी का मौका है। गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को 33 वर्षों के लंबे फिल्मी संघर्ष और समर्पण का फल उन्हें लगातार मिल रहा है।

शनिवार की रात बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (लापता लेडीज) के लिए रवि किशन को 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025' से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई, तो उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग फोन और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने लगे, वहीं कई समर्थक उनके गोरखपुर आवास पर पहुंचकर मिठाइयां बांटने लगे।

फिल्म फेयर अवॉर्ड मिलने पर रवि किशन ने कहा था कि यह उनकी 33 साल की तपस्या का परिणाम है। अब दादा साहब फाल्के सम्मान मिलने के बाद उन्होंने भावुक होकर कहा कि यह सब मेरे माता-पिता, समर्थकों और गुरु गोरखनाथ बाबा के आशीर्वाद से संभव हुआ है। मुझे प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से मिलती है।

रवि किशन के जनसंपर्क अधिकारी पवन दुबे ने बताया कि यह सम्मान उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रवि किशन ने अपनी मेहनत से भोजपुरी सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

बता दें कि जौनपुर जिले के केराकत गांव में जन्मे रवि किशन ने 19 वर्ष की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने अब तक भोजपुरी, हिंदी और दक्षिण भारतीय भाषाओं की लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया है।

फिल्मफेयर के बाद 'दादा साहब फाल्के' सम्मान मिलने से गोरखपुर से लेकर मुंबई तक उनके प्रशंसकों में उत्साह है। अभिनेता और सांसद रवि किशन इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story