देव दीपावली काशी में झिलमिलाएंगे दस लाख दीप, अध्यात्म, संस्कृति और रोशनी का दिखेगा अनूठा संगम

देव दीपावली काशी में झिलमिलाएंगे दस लाख दीप, अध्यात्म, संस्कृति और रोशनी का दिखेगा अनूठा संगम
वाराणसी की पावन धरती इस बार देव दीपावली में न केवल दीपों की रोशनी में नहाएगी, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और तकनीक के अद्भुत संगम का मंच भी बनेगी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि घाटों से लेकर कुंडों तक दस लाख से अधिक दीप जलाकर काशी की दिव्यता को जीवंत किया जाएगा, वहीं 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी से यह पर्व नई ऊंचाइयां छुएगा। वाराणसी के मनोहर घाटों पर स्थानीय समितियों की सहभागिता से देव दीपावली समितियों द्वारा कुंडों और तालाबों पर एक साथ लाखों दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

लखनऊ, 2 नवंबर (आईएएनएस)। वाराणसी की पावन धरती इस बार देव दीपावली में न केवल दीपों की रोशनी में नहाएगी, बल्कि संस्कृति, श्रद्धा और तकनीक के अद्भुत संगम का मंच भी बनेगी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि घाटों से लेकर कुंडों तक दस लाख से अधिक दीप जलाकर काशी की दिव्यता को जीवंत किया जाएगा, वहीं 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग, लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी से यह पर्व नई ऊंचाइयां छुएगा। वाराणसी के मनोहर घाटों पर स्थानीय समितियों की सहभागिता से देव दीपावली समितियों द्वारा कुंडों और तालाबों पर एक साथ लाखों दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, राज्य सरकार एवं महोत्सव समिति, वाराणसी द्वारा 10 लाख से अधिक मिट्टी के दीपों की व्यवस्था की गई है। दीपक, तेल एवं बाती आदि का वितरण राजघाट पर प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि गंगा के घाटों और उसके पार के तटों को सम्मिलित करते हुए दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए कुल 20 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं ताकि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और डमरू की गूंज से होगी, जो भगवान शिव की उपस्थिति और काशी की दिव्य ऊर्जा का प्रतीक होगी। इस अवसर पर मंच पर भगवान शिव-पार्वती विवाह दृश्य, भगवान विष्णु के चक्र पुष्करिणी कुंड की कथा, भगवान बुद्ध के धर्मोपदेश, संत कबीर और गोस्वामी तुलसीदास की भक्ति परंपरा तथा आधुनिक युग में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की गौरवगाथा जैसे प्रसंग आकर्षक दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएंगे। यह संपूर्ण प्रस्तुति काशी की आत्मा, परंपरा और आध्यात्मिकता को एक सूत्र में पिरोते हुए यह संदेश देगी कि 'कण-कण में काशी और रस-रस में बनारस बसता है।'

जयवीर सिंह ने बताया कि देव दीपावली की पावन संध्या पर वाराणसी का आकाश रंग-बिरंगी रोशनी और आस्था के प्रकाश से जगमगा उठेगा। श्रद्धालु एवं पर्यटक उस मनोरम दृश्य के साक्षी बनेंगे जब 25 मिनट का ‘काशी कथा’ 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग एवं लेजर शो आयोजित किया जाएगा। इस प्रस्तुति में काशी के प्राचीन गौरव, गंगा की महिमा और भगवान विश्वनाथ की नगरी की आस्था को आधुनिक तकनीक के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 8 मिनट का विशेष लेजर शो भी शामिल होगा, जो दर्शकों को दिव्यता और आधुनिकता के अद्भुत संगम का अनुभव कराएगा। पर्यटकों के लिए 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो का निःशुल्क प्रदर्शन तीन बार—रात्रि 8:15, 9:00 और 9:35 बजे—किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका आनंद ले सकें। इसके साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रात्रि 8 बजे ग्रीन आतिशबाजी का दस मिनट का निःशुल्क प्रदर्शन होगा, जो पर्यावरण के अनुकूल होते हुए भी आकाश को दिव्य रंगों से भर देगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Nov 2025 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story