गुजरात नवसारी के सिमलगाम गांव में वर्षा जल संचयन से संरक्षण की अनूठी पहल
नवसारी, 2 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के नवसारी जिले की जलालपुर तालुका में सिमलगाम गांव वर्षा जल संचयन के मामले में मिसाल बनकर सामने आया है। सिमलगाम गांव में बारिश के पानी को इकट्ठा कर जल संरक्षण की मुहिम चलाई जा रही है। सरकार के इन प्रयासों में नवसारी के सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे जल संचयन और संरक्षण में बहुत लाभ हो रहा है।
नवसारी के जल संरक्षण कार्यकर्ता डॉ. अमिताबेन पटेल ने कहा कि पानी बहने से रोकने के लिए हमने 6 गुणा 6 का गड्ढा खोदा, उसके भीतर पत्थर डाले और फिर पानी को जमीन के अंदर डालने का काम शुरू किया। इसी वजह से जो पानी यूं ही बह जाता था उसका एक बड़ा हिस्सा हमारी अपनी जमीन के भीतर चला गया, जिससे धीरे-धीरे पानी के स्रोत रीचार्ज होने लगे और जलस्तर ऊपर आने लगा। इससे पानी की जो कमी होती थी, उसमें हमें काफी हद तक निजात मिल गया है।
गुजरात सरकार की वन कवच पहल के अंतर्गत चलाए जा रहे रेन वाटर हार्वेस्टिंग अभियान से सिमलगाम ही नहीं बल्कि कई अन्य गांवों में भी भूजल स्तर सुधरा है।
पंचायत जल आपूर्ति विभाग के कार्यपालक इंजीनियर जयनीश अंगध ने कहा कि सिमलगाम में वन कवच पहल चलाई जा रही है। यहां एक वाटर रीचार्जिंग स्ट्रक्चर बनाया गया है, जिसमें आसपास के कुल तीन गांवों छीड़म, सिमलगाम और छपरा का पानी वन कवच के तहत एक ही स्थान पर इकट्ठा किया और वहां 14 गुणा 10 मीटर का रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाया है।
कभी जल संकट से जूझ रहे इलाके के कई गांवों में इस पहल से न केवल जल स्रोत रीचार्ज होने लगे हैं, बल्कि जमीन की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है।
नवसारी में जनभागीदारी के माध्यम से किए जा रहे इन प्रयासों के सुखद परिणाम उत्साहित करने वाले हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2025 10:56 PM IST












