राहुल गांधी दिखावे के लिए तालाब में कूदे, मल्लाह समाज को इससे लाभ नहीं मिलेगा मनोज तिवारी
पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच 2 नवंबर को बेगूसराय में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक तालाब में महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ उतरे। राहुल गांधी ने मछली पकड़ी और तैराकी भी की। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने इसे 'दिखावा' करार दिया है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, वहां मल्लाह समाज के लिए कांग्रेस ने क्या किया है? भाजपा मछुआरों के लिए कितनी बड़ी-बड़ी योजनाएं और घोषणा-पत्र लेकर आई है। हमने जो कार्य इस समाज के लिए किया है, उससे भी ज्यादा काम करने वाले हैं, हमारा घोषणापत्र इसकी गारंटी है।
उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने से मल्लाह समाज को लाभ नहीं होगा। राहुल गांधी मछली पकड़ने का सिर्फ दिखावा करते हैं, मछुआरों के लिए एनडीए काम करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कट्टा' बयान पर भाजपा सांसद ने कहा, "बात तो सही है कि इस बार बहुत लठम-लठ हुआ है। वर्ना पहले ही सीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाती। जबकि, एनडीए ने पहले ही कह दिया था कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जिसका नेतृत्व होता है, वही सीएम बनता है।"
महागठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शुरू में सीट शेयरिंग नहीं हुई, आपस में नेतृत्व को लेकर खींचतान जारी रही। महागठबंधन में कांग्रेस कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कुछ पर फ्रेंडली फाइट कर रही है। कांग्रेस न सीएम और न डिप्टी सीएम पद की दावेदार है। 18 सीटों पर लड़ने वाले मुकेश सहनी डिप्टी सीएम के उम्मीदवार हैं। मामला गड़बड़ है।
तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं ने हमारी सभा में हमला किया और हमारी गाड़ी पर अपना झंडा लगाने लगे। क्या स्टार प्रचारकों को पीटकर राजद प्रचार करेगी? क्या हमारी गाड़ी पर आपका झंडा लगेगा? आपके पास गाड़ी नहीं है? तेजस्वी यादव शहाबुद्दीन जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं, उनके कार्यकर्ता हमारे ऊपर अटैक कर रहे हैं। आपकी इमेज जंगलराज की आ रही है।”
भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार की जनता यह सब कुछ देख रही है और फिर एक बार एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 2:23 PM IST












