बिहार में होगा सत्ता परिवर्तन, इस आंधी से उत्तर प्रदेश में बनेगी अखिलेश सरकार सपा सांसद अवधेश प्रसाद

बिहार में होगा सत्ता परिवर्तन, इस आंधी से उत्तर प्रदेश में बनेगी अखिलेश सरकार सपा सांसद अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी (सपा) के स्टार प्रचारक बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद सोमवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद पटना पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि बिहार में निश्चित तौर से सत्ता परिवर्तन होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

पटना, 3 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के स्टार प्रचारक बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद सोमवार को सपा सांसद अवधेश प्रसाद पटना पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि बिहार में निश्चित तौर से सत्ता परिवर्तन होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

सांसद अवधेश प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अखिलेश यादव ने बिहार में चल रहे चुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में मेरा नाम शामिल किया है। अयोध्या की धरती के दिव्य मतदाताओं, वहां की जनता, भगवान श्री राम, भगवान हनुमान और मां सरयू के आशीर्वाद के साथ-साथ हमारे नेता अखिलेश यादव के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से मैं अयोध्या में विजयी हुआ। आज इस जीत की चर्चा पूरे देश और यहां तक कि दुनिया भर में होती है।"

बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, "राज्य में जिस तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उससे पता चलता है कि बिहार की जनता सरकार के कुशासन से पूरी तरह ऊब चुकी है, इसलिए वह बदलाव के मूड में है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, यह बदलाव आंधी के रूप में बदल रहा है।"

सपा सांसद ने कहा, "भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसमें कल्पना की गई कि चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य, वह वेलफेयर स्टेट का काम करेगी। अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार पूरी तरह से व्यापार कर रही है। राज्य में बेरोजगारी चरम पर है। पढ़ा-लिखा नौजवान आज बेरोजगार होने पर आत्महत्याएं करने की भी सोचने लगता है। अनपढ़ और मजदूरों के लिए भी हालात यह हैं कि उन्हें काम के लिए बाहर जाना पड़ता है।"

सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बिहार का चुनाव इस बार नया इतिहास बनाएगा। यह बदलाव की एक बुनियाद होगी, जिसकी आंधी 2027 में उत्तर प्रदेश में चलेगी और वहां अखिलेश यादव की सरकार बनेगी। इसी तरह पूरे देश से भाजपा की डबल इंजन सरकार का सफाया हो जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story