शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी के मछली पकड़ने को बताया रील ड्रामा का एपिसोड
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेगूसराय के एक तालाब में मछली पकड़ते हुए देखे जाने पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को उन पर तीखा कटाक्ष किया और इसे गांधी के 'रील ड्रामा' का एक और एपिसोड बताया। हुसैन ने आगे कहा कि वह मछली पकड़ने में व्यस्त हैं, हालांकि सारी मछलियां उनके हाथ से निकल चुकी हैं। उनके पास पकड़ने के लिए कुछ नहीं बचा है, न मछली, न वोट।
शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी इस नाटक से उबर नहीं पा रहे हैं। वे ये सब सिर्फ सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए करते हैं। उनका वोट बैंक तबाह हो गया है।
भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि राजद ने बंदूक की नोंक पर कांग्रेस को अपने नेता को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्वीकार करने के लिए मजबूर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की लाचारी की स्थिति को सही ढंग से उजागर किया है।
हुसैन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत के लिए भी बधाई दी। टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस असाधारण उपलब्धि के लिए हमारी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देना चाहता हूं। पूरे देश में खुशी की लहर है।
शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के चुनाव अभियान और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का निरीक्षण करने के लिए विदेशी राजनयिकों के बिहार आने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी दुनिया बिहार के चुनावों पर कड़ी नजर रख रही है। सीएम नीतीश कुमार दो दशकों से भी ज्यादा समय से जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। इसमें कोई शक नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 8:41 PM IST












