राजस्थान के जयपुर में दर्दनाक हादसा, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने जताया दुख
नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के जयपुर के हरमारा में सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने इस हादसे पर दुख जताया।
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "राजस्थान के जयपुर में हुए दुखद सड़क हादसे में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।"
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा दोपहर करीब 1 बजे विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहा मंडी के पास हुआ। बताया जा रहा है कि हाईवे 14 पर लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर जा रहा डंपर ब्रेक फेल होने के कारण नियंत्रण खो बैठा और कई वाहनों से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई वाहन चकनाचूर हो गए और सड़क पर मलबा बिखर गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। व्यस्त राजमार्ग पर भीड़भाड़ कम करने के लिए यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया।
पीड़ितों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और कांवटिया अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। सीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा, "जयपुर के हरमाड़ा स्थित लोहामंडी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान दें व शोकाकुल परिवारजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Nov 2025 6:51 PM IST












