बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार की वापसी पक्की गजेंद्र यादव
पटना, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री गजेंद्र यादव ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में फिर नीतीश कुमार की सरकार बनेगी।
पटना में आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर है। पिछली बार से ज्यादा बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे।
गजेंद्र यादव ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर दिए गए।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में जहां भाजपा की सरकार है, वहां योजनाएं चल रही हैं। छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है। कांग्रेस भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के लिए जानी जाती है। देश और बिहार की जनता सब जानती है, जबकि भाजपा जो कहती है, वह करती है। इस बार भी बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने जो संकल्प पत्र दिया है, उसमें लिखे एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाती है, लेकिन जनता जानती है कि भाजपा वादों को पूरा करती है।
गजेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की रफ्तार अभूतपूर्व गति से बढ़ी है।
बिहार की जनता डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाने के लिए उत्साह और विश्वास से भरपूर है। हमारा संकल्प स्पष्ट है। विकास, सुशासन और हर वर्ग की समृद्धि। उन्होंने आगे लिखा कि एनडीए सरकार ने बिहार में सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व सुधार किए हैं, जो आज हर घर, हर गली में महसूस किए जा रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर दो चरण में मतदान आयोजित कराए जाएंगे। मतदान संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 11:19 AM IST












