पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल ने सौंपा भगवान विष्णु को सृष्टि का पदभार, हर्षोल्लास के साथ पूरा हुआ हरि-हर मिलन

पालकी में सवार होकर बाबा महाकाल ने सौंपा भगवान विष्णु को सृष्टि का पदभार, हर्षोल्लास के साथ पूरा हुआ हरि-हर मिलन
देशभर में मंगलवार को बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व 4 नवंबर को मनाया जा रहा है, क्योंकि मध्यरात्रि में भगवान शिव और भगवान विष्णु का हरि हर मिलन उत्सव मनाया गया है।

उज्जैन, 4 नवंबर (आईएएनएस)। देशभर में मंगलवार को बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व 4 नवंबर को मनाया जा रहा है, क्योंकि मध्यरात्रि में भगवान शिव और भगवान विष्णु का हरि हर मिलन उत्सव मनाया गया है।

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से बाबा की बड़ी पालकी गोपाल मंदिर तक पहुंची और बैकुंठ चतुर्दशी की शुरुआत हुई। इस पावन अवसर पर द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के पुजारी पवन शर्मा कहते हैं, "पिछली रात, प्राचीन हरि-हर मिलन परंपरा देखी गई जब भगवान महाकाल की पालकी भगवान द्वारकाधीश के आंगन में पहुंची।"

उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने बाबा महाकाल को तुलसी की माला भेंट की, जबकि बाबा महाकाल ने भगवान विष्णु को बेलपत्र माला अर्पित की। जिसके बाद हरि-हर मिलन की विशेष आरती हुई, जो साल में एक ही बार होती है, और पवित्र उत्सव को पूरा किया गया।

हरि हर मिलन उत्सव का महत्व बताते हुए द्वारकाधीश गोपाल मंदिर के पुजारी पवन शर्मा ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि आषाढ़ की एकादशी के बाद भगवान विष्णु चार महीने की निद्रा में पाताल लोक चले जाते हैं और पूरी पृथ्वी का भार भोलेनाथ संभालते हैं। ऐसे में देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु निद्रा से जागते हैं और बैकुंठ में वापस आ जाते हैं। बाबा महाकाल वापस पृथ्वी का पदभार भगवान विष्णु को सौंपने के लिए हरि-हर मिलन करते हैं।

यहां हरि का मतलब भगवान विष्णु से है और हर का मतलब भगवान शिव से है। इस उत्सव के दौरान शिव जी को पालकी में बैठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है और भक्त पालकी के दर्शन करने के लिए और इस हरि-हर मिलन का साक्षी बनने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

इस भव्य मिलन के बाद से मध्यरात्रि से ही बैकुंठ चतुर्दशी शुरू हो चुकी है। बैकुंठ चतुर्दशी का मुहूर्त रात 2 बजकर 6 मिनट से शुरू हुआ, जो 4 नवंबर की रात 11 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। आज के दिन सभी मंदिरों में भगवान शिव और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा-अर्चना की जाती है और भक्त उपवास रख भगवान शिव और भगवान विष्णु का ध्यान करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2025 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story