'चुनाव बाद तेजस्वी-राहुल में होड़ मचेगी भाग-भागमभाग,' केशव का तेजस्वी और राहुल पर तंज
लखनऊ, 4 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार राज्य के चुनाव सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राजद के नेता तेजस्वी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव बाद तेजस्वी-राहुल में होड़ मचेगी भाग-भागमभाग। विरासत की लूट का नहीं छूटता दाग, चुनाव बाद तेजस्वी-राहुल में होड़ मचेगी भाग-भागमभाग।
इसके पहले उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर छठी मां को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न तो भारत माता को मानते हैं और न ही 'छठी मईया' को।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि अपनी माता के सिवा राहुल गांधी न तो भारत माता को मानते हैं और न ही 'छठी मईया' को। अब ऐसी शख्सियत से भगवान देश बचाए।
मौर्य ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकॉर्ड तोड़ गाली देने वाले गांधी परिवार व कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और जंगलराज के प्रतीक तेजस्वी यादव और लठैतवाद के प्रतीक अखिलेश यादव तीनों के लिए जनता ने तय कर रखा है कि विकसित भारत बनने तक देश पीएम और यूपी व बिहार में सीएम का पद नसीब नहीं होगा। महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी भी यकीनन नहीं कह सकते कि वह अपने समाज का वोट महागठबंधन को दिला पाएंगे, क्योंकि लालू की सरकार की लाठी की मार उनका समाज अभी तक भूला नहीं है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला, अपराध करने वाला, माफियागिरी करने वाला, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, यही सुशासन है। ये नीतीश कुमार की सरकार है, वो करके दिखाएंगे।
ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में हो रहा है। इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई है।
--आईएएनएस
विकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Nov 2025 3:02 PM IST












