उत्तर प्रदेश माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जमीन वापस लौटाई गई, दिनेश शर्मा ने योगी सरकार को सराहा
लखनऊ, 5 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफिया द्वारा गरीबों की छीनी हुई जमीन को वापस करा रही है, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण कराकर उन्हें आवास दिलाया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि माफिया ने गरीबों की जमीन छीनी, योगी सरकार फ्लैट बनाकर दे रही है। उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह इस सरकार की कार्यप्रणाली का सबसे बड़ा उदाहरण है।
सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया। सीएम योगी ने 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी। यह सभी फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त जमीन पर बनाए गए हैं।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों में माफिया द्वारा गरीबों से छीनी गई जमीन को अब मुक्त कराकर उन्हें वापस किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में माफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा करता था। सरकार ने न केवल जमीन को मुक्त कराया, बल्कि गरीबों में उसका वितरण भी किया। कुछ स्थानों पर जमीन उन्हीं गरीबों को वापस दी गई। देश के लिए, मैं समझता हूं कि यह सबसे बड़ा उदाहरण है। राज्य में गरीबों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना और पीएम आवास योजना पहले से ही चल रही हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अगर सभी विपक्षी दल एकजुट भी हो जाएं, तो भी उनकी सीटें तीन अंकों पर नहीं जाएंगी। दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत से एनडीए सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार बदलने का दावा करते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि अब तक कितनी प्रगति हो चुकी है। आज हमारी बहनें और बेटियां सड़कों पर आजादी से घूम सकती हैं और अपराध दर में लगातार कमी आ रही है। मेट्रो से लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, एक्सप्रेसवे से लेकर चौड़ी चार लेन वाली सड़कों तक, बिहार तेजी से बदल रहा है। इसीलिए बिहार में एनडीए सरकार की वापसी तय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Nov 2025 1:49 PM IST












