बिहार विधानसभा चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'
नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी है। प्रदेश की 121 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर्स से खास अपील की।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मेरी बिहार के हर मतदाता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें और 20 साल बाद प्रदेश को बदलाव की एक नई दिशा प्रदान करें। हमें एक ऐसे बिहार का निर्माण करना है जहां राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, उन्हें बेरोजगारी और पलायन का दंश नहीं झेलना पड़े।"
उन्होंने लिखा, "समाज का हर वर्ग, दलित, महादलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, आर्थिक रूप से कमजोर, अल्पसंख्यक, सभी को बराबर का हक मिले और सामाजिक न्याय की एक नई परिभाषा हम रचें जिससे देश की तरक्की में बिहार का योगदान बढ़े। पिछले 20 वर्षों में बिहार में भ्रष्टाचार, कुशासन और जंगलराज को 'विकास' की ब्रांडिंग कर, अवसरवादी हुक्मरानों ने जो जनता के साथ विश्वासघात किया है उन्हें सबक सिखाने का आज बिहार की जागरूक जनता के पास सुनहरा मौका है। ये अवसर जाने ना दें।"
फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील करते हुए उन्होंने लिखा, "पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से दिल से अपील करता हूं कि वो इस मौके को ना गंवाएं और परिवर्तन के लिए अपने मताधिकार का जरूर प्रयोग करे। वोट जरूर करें और अपने मित्रों व परिवारजनों को भी प्रोत्साहित करें। जय हिंद, जय बिहार"
बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत प्रदेश के 121 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इसमें शुरुआती दो घंटे में सबसे अधिक वोट सहरसा में डाले गए हैं। दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को है, जिसमें वहीं सभी के नतीजे एक साथ 14 नवंबर को आएंगे।
—आईएएनएस
एससीएच/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 11:52 AM IST












