बिहार में भारी बहुमत से बनने जा रही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ब्रजेश पाठक
पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं कह सकता हूं कि राज्य में एनडीए सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने जनता का विश्वास अर्जित किया है। बिहार की महिलाएं और बेटियां समेत समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एकजुट है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप जानते हैं कि भारत का चुनाव आयोग देश की आजादी के बाद से लंबे समय से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराता आ रहा है। ऐसा कोई दौर नहीं आया जब भारत के चुनाव आयोग पर आरोप या दोषारोपण हुआ हो। लेकिन, जब से कांग्रेस पार्टी चुनाव हारने लगी है, तब से वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रही है। वह अपनी हार का ठीकरा भारत के चुनाव आयोग पर फोड़ने की कोशिश कर रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी के पास कहने के लिए कुछ खास नहीं है। वह केवल अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। कल उन्होंने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की वह फर्जी दावों पर आधारित थी। आज हरियाणा की कई बेटियों ने अखबारों में बयान देकर कहा है कि उन्हें कांग्रेस को वोट देने का पछतावा है। राहुल गांधी और उनकी पार्टी जनता के बीच अपनी प्रासंगिकता पूरी तरह खो चुके हैं। हरियाणा में चुनाव आते हैं तो वह जलेबी बनाने लगते हैं, बिहार में चुनाव आते हैं तो मछली पकड़ने लगते हैं।
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बिहार के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि राजद के लोग सत्ता के लिए अपने परिवार को भी छोड़ने से नहीं हिचकिचाएंगे। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए राष्ट्र महत्वपूर्ण है। गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं देश के वंचितों के लिए जरूरी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 1:59 PM IST











