खेसारी लाल को सपा नेता अबू आजमी का जवाब, धर्म को राजनीति में लाने की जरूरत नहीं
मुंबई, 6 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के राम मंदिर संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दी है। अबू आजमी ने कहा कि चाहे राम मंदिर हो, मस्जिद हो या कोई भी धार्मिक स्थल, धर्म को राजनीति में लाने की जरूरत नहीं है।
सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि ये लोग सत्ता पाने और बहुसंख्यक समुदाय को बरगलाने के लिए भगवान राम के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनका राम या उनके सिद्धांतों से कोई लेना-देना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बुर्के वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि यह देश धर्मनिरपेक्ष है। सबकी अपनी-अपनी आस्था और विश्वास है। गिरिराज सिंह रोजाना जहरीले बयान देते हैं, फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
सपा नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह के बेतुके बयान लोगों को बांटने के लिए दिए जा रहे हैं। इस देश में जो भी बुर्का पहनना चाहे, उसे ऐसा करने का अधिकार है और जहां पहचान के लिए बुर्का उठाना जरूरी होगा, वहां पहचान जरूर की जाएगी।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा चुनाव में वोटों की हेराफेरी के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि राहुल गांधी हर दिन दिखा और समझा रहे हैं कि कैसे अनियमितताएं और हेराफेरी हो रही है। मैं देख रहा हूं कि न तो चुनाव आयोग और न ही सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
सत्ता में बैठे लोग मनमानी कर रहे हैं। विपक्षी दलों को एकजुट होकर इस स्थिति का डटकर सामना करना होगा।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने एसआईआर पर कहा कि समाजवादी पार्टी बस यही कहना चाहती है कि कोई भी गलत काम न हो।
बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश से लोग विदेश या दूसरी जगहों पर काम करने के लिए अपना घर-गांव छोड़कर जाते हैं। अगर आप उनके नाम जांचने जाएं और सिर्फ इसलिए कि वे काम के लिए बाहर गए हैं, उन्हें वोटर लिस्ट से हटा दें तो यह ठीक नहीं है। पूरी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी होनी चाहिए और सत्यापन के बाद ही कोई नाम जोड़ा या हटाया जाना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 4:25 PM IST












