ईवीएम और चुनाव आयोग को लेकर कांग्रेस का दोहरा रवैया एसपी सिंह बघेल
आगरा, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने बुर्का पहनने वाली महिलाओं से भी चुनावी प्रक्रिया मानने की अपील की है।
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मतदान के दौरान बुर्का हटाने पर गिरिराज सिंह की टिप्पणी का बचाव किया और राहुल गांधी के ईवीएम से संबंधित वोट धोखाधड़ी के आरोपों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब उनका लाभ होता है तो पर्दा हटा लेते हैं, जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट के लिए फोटो खिंचवानी हो या फिर हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट वेरिफिकेशन कराना हो। लेकिन चुनाव के समय बुर्का पहन लेते हैं। आम तौर पर ऐसा वो लोग करते हैं जिनको फर्जी वोट डालना होता है। चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी. सिंह बघेल ने कहा कि देश के जिन राज्यों में कांग्रेस या उसके सहयोगी दलों की सरकार बन जाती है, वहां ईवीएम और चुनाव आयोग दोनों निष्पक्ष हो जाते हैं, लेकिन जहां वे चुनाव हार जाते हैं तो फिर इसी चुनावी प्रक्रिया में हजार दोष निकल आते हैं।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस ने उन्हीं ईवीएम और उन्हीं चुनाव आयोग के जरिए सरकार बनाई और चुनावों को निष्पक्ष माना गया, लेकिन जब वे हरियाणा या महाराष्ट्र में हार गए तो उन्होंने दावा करना शुरू कर दिया कि वोट चुराए गए थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 से 2009 और 2009 से 2014 में ईवीएम और चुनाव आयोग के द्वारा ही सरकार बनाई थी। तब उनको इस चुनावी प्रक्रिया में कोई दोष नहीं दिखाई दिया।
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने भी बिहार की जनता से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने, उन्हें मुख्यधारा में लाने, और उनके लिए रोजगार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से काम कर रही है। हम इन पहलों को और मजबूत करना चाहते हैं, इसलिए मैं बिहार के लोगों से आगे आकर मतदान करने का आग्रह करता हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 10:00 PM IST











