भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद बोले नेता, एनडीए के पक्ष में माहौल
भागलपुर, 6 नवंबर (आईएएनएस)। भागलपुर में पीएम मोदी की रैली के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि एनडीए के पक्ष में माहौल है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने पीएम मोदी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राजद के लंबे शासन में महिलाओं के बैंक खाते तक नहीं खुले, न ही उन्हें जीविका-लखपति दीदी बनाने या पशुपालक बहनों को सीधे लाभ देने की सोच थी। एनडीए की डबल इंजन सरकार बहनों के खातों में सीधे 10,000 रुपए जमा कर उन्हें रोजगार, सम्मान और आत्मनिर्भरता दे रही है। अगर राजद-कांग्रेस की सरकार होती तो बिहार की बहनों-माताओं का पैसा उनके खाते में नहीं, बल्कि कांग्रेस-राजद नेताओं की तिजोरी में होता।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां से एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सिख दंगे और भागलपुर दंगे का जो दाग है, वह कभी भी मिटने वाला नहीं है।
लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी मुद्दों पर बहुत स्पष्टता से बात की। एनडीए के पक्ष में भारी बहुमत की लहर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जनता इसका जवाब देगी।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारे पक्ष में माहौल है। बिहार में एनडीए सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने चुनाव के दौरान बुर्का उठाए जाने पर कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि वोटिंग के दौरान बुर्का उठाने पर क्या आपत्ति है? जब महिलाएं एयरपोर्ट जाती हैं, आधार बनवाती हैं, या सरकारी सेवाओं का लाभ उठाती हैं तो उनकी पहचान सत्यापित होती है। इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। चुनाव आयोग ने तय किया है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका बुर्का उठाना होगा।
पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर भागलपुर की जनता में भी उत्साह देखने को मिला। जनसभा में उपस्थित एक व्यक्ति ने कहा कि बिहार लगातार विकास कर रहा है। पहले की तुलना में काफी बदलाव आया है और महिलाओं को काफी सम्मान मिला है।
एक महिला ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा सच बोलते हैं। अगर उन्होंने वादा किया है तो भागलपुर का विकास जरूर होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 Nov 2025 10:13 PM IST











