राहुल गांधी ने पूरे देश को दिखा दिया कि चुनाव आयोग कैसा काम कर रहा राशिद अल्वी

राहुल गांधी ने पूरे देश को दिखा दिया कि चुनाव आयोग कैसा काम कर रहा राशिद अल्वी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जेन-जी को भड़काने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भड़काना और उकसाना जैसे शब्द मायने नहीं रखते।

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा जेन-जी को भड़काने के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में भड़काना और उकसाना जैसे शब्द मायने नहीं रखते।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जेन-जी से आगे आकर लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं। अगर लोकतंत्र खत्म हो गया तो देश के युवाओं का भविष्य क्या होगा? मुद्दा भड़काने का नहीं, बल्कि युवाओं को देश की सच्चाई से अवगत कराने का है और राहुल गांधी ठीक यही कर रहे हैं।

राशिद अल्वी ने कहा कि देश के नौजवान को एहसास होना चाहिए कि चुनाव आयोग कैसा काम कर रहा है। इसको उकसाना नहीं कहते। चुनाव के अंदर उकसावे का कोई मतलब नहीं होता। चुनाव के अंदर लोगों को अपने सिद्धांत, देश के हालात, और दूसरी पार्टी का निकम्मापन बताना है।

जब कांग्रेस नेता राशिद अल्वी से पूछा गया कि आरजेडी वोट चोरी का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही है तो उन्होंने कहा कि यह आरजेडी का आंतरिक मामला है। आरजेडी हमारा चुनावी सहयोगी है और यह उन पर निर्भर है कि वे किन मुद्दों को उठाना चाहते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने बुधवार को पूरे देश को सबूत के साथ दिखा दिया कि मौजूदा चुनाव आयोग भाजपा की किस कदर मदद कर रहा है। ब्राजील की लड़की ने भारत में कई बार वोट डाला, और यूपी के वोटर हरियाणा में वोट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उनके पास ताकत है, लेकिन वो हमेशा नहीं रहेगी।

इससे पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि बिहार की जनता से किए गए वादों को पूरा करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है और हमारी भी। मुख्यमंत्री आरजेडी का होगा, लेकिन हमारे समर्थन के बिना बिहार में कोई सरकार नहीं बन सकती। कांग्रेस की मदद से ही सरकार बनेगी।

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपराधी है तो क्या उसके बेटे को इसकी सजा मिलनी चाहिए? क्या शहाबुद्दीन का बेटा अपराधी है?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Nov 2025 10:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story