आजादी की लड़ाई का मंत्र बना था 'वंदे मातरम्' नरेंद्र सिंह तोमर

आजादी की लड़ाई का मंत्र बना था वंदे मातरम्  नरेंद्र सिंह तोमर
राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर देशव्यापी कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वंदे मातरम् आजादी की लड़ाई का मंत्र बना था। ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रगीत की वर्षगांठ देशभर के साथ उत्साह व उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई।

ग्वालियर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर देशव्यापी कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वंदे मातरम् आजादी की लड़ाई का मंत्र बना था। ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रगीत की वर्षगांठ देशभर के साथ उत्साह व उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई।

देशभक्ति से ओतप्रोत “वंदे मातरम्” का जिले का मुख्य स्मरण उत्सव बाल भवन में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा, ''राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' आजादी के आंदोलन में हमारे पूर्वजों के लिए सिद्ध मंत्र बना था। परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।''

उन्होंने कहा कि जिस तरह हम सबको ईश्वर की वंदना एवं पूजा अर्चना से ऊर्जा मिलती है और संकल्प मजबूत होता है, उसी तरह आजादी के आंदोलन में 'वंदे मातरम्' के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधन करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई।

विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि यदि हमें आजादी के संघर्ष और कुर्बानियां याद नहीं होंगी तो हम आजादी का महत्व भी नहीं समझ पाएंगे। प्रसन्नता की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की नई पीढ़ी को 'वंदे मातरम्' के महत्व से अवगत कराने के लिए 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ को देश भर में समारोहपूर्वक पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' की 150वीं वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही आजादी आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की वीरगाथा से युवा पीढ़ी परिचित होगी।

जिला स्तरीय समारोह में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने सभी को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story