मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा किया
देहरादून में 'उत्तराखंड रजत जयंती' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तराखंड राज्य के गठन को 9 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस 'सिल्वर जुबली' के मौके पर देहरादून में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

देहरादून, 7 नवंबर (आईएएनएस)। देहरादून में 'उत्तराखंड रजत जयंती' कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। उत्तराखंड राज्य के गठन को 9 नवंबर को 25 साल पूरे हो रहे हैं। इस 'सिल्वर जुबली' के मौके पर देहरादून में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड आगमन से पहले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। वे देहरादून वन अनुसंधान संस्थान पहुंचे, जहां यह भव्य कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरी हों।

उन्होंने कहा कि यह राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के आने को लेकर लोगों में जोश है। प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव है। उत्तराखंड के लोग भी उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कालखंड में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हुआ है। दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की योजनाएं राज्य में गतिमान हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह 25 सालों की यात्रा है, जिसके लिए यहां के नौजवानों, माता-बहनों और आंदोलनकारियों ने लड़ाई लड़ी। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यक्रम में उत्तराखंड एक अलग राज्य बना। जहां अटल जी ने उत्तराखंड राज्य बनाया, वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया है। इसलिए यह रजत जयंती समारोह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। देहरादून पुलिस ने 9 नवंबर को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। रविवार को लगभग सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

देहरादून पुलिस ने घंटाघर से प्रेमनगर, बल्लूपुर से कमला पैलेस, सेंट ज्यूड्स चौक और प्रेमनगर से धूलकोट तक ट्रैफिक डायवर्जन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। अन्य सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा। दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट जाने के सभी मार्ग खुले रहेंगे। देहरादून पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story