मोटापे पर पूछे गए सवाल पर भड़की साउथ एक्ट्रेस गौरी जी. किशन

मोटापे पर पूछे गए सवाल पर भड़की साउथ एक्ट्रेस गौरी जी. किशन
साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस गौरी जी. किशन सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'अदर्स' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके चलते वह फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं, जहां पर उनसे एक यूट्यूबर ने कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसे सुन वह आगबबूला हो गईं और करारा जवाब दिया।

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस गौरी जी. किशन सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'अदर्स' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसके चलते वह फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुईं, जहां पर उनसे एक यूट्यूबर ने कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसे सुन वह आगबबूला हो गईं और करारा जवाब दिया।

इस मामले में फैंस और स्टार्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं और ऐसे सवाल पूछे जाने की निंदा कर रहे हैं।

दरअसल, विवाद तब खड़ा हो गया जब एक यूट्यूबर ने गौरी के सह-कलाकार आदित्य माधवन से उनके वजन का हवाला देते हुए पूछा कि क्या किसी सीन के दौरान उन्हें उठाना मुश्किल था।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आईएएनएस से गौरी जी. किशन ने कहा, "मेरे खिलाफ की गई यह एक बेहद घटिया टिप्पणी थी, जिसका फिल्म या मेरे प्रमोशन से कोई लेना-देना नहीं था। यह सिर्फ मेरा आत्मविश्वास कम करने और मेरे आत्म-सम्मान को कम करने के लिए किया गया था। यह एक मजाक के तौर पर किया गया था, और पिछले हफ्ते हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी ने इस पर हंसी उड़ाई थी।"

इस मामले में गौरी के सपोर्ट में खुशबू सुंदर, ऋचा चड्ढा और चिन्मयी श्रीपदा जैसे कलाकार सामने आए और ऐसे सवालों की निंदा की।

एक्ट्रेस की बात करें तो गौरी जी. किशन लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, हालांकि उन्होंने अभी कोई भी हिंदी फिल्म नहीं की है। उन्होंने 2018 में तमिल फिल्म '96' से फिल्मी दुनिया में एंट्री की। इस फिल्म में उन्होंने एक्ट्रेस त्रिशा के किरदार जानू के बचपन का रोल निभाया था। यह रोल छोटा जरूर था, लेकिन उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

फिल्म की सफलता के बाद उन्हें मलयालम और तेलुगु फिल्मों से कई ऑफर मिले। 2019 में गौरी ने मलयालम सिनेमा में 'मार्गमकली' से डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने बिबिन जॉर्ज के साथ काम किया।

इसके बाद उन्होंने तेलुगु रीमेक 'जानू' में वही किरदार निभाया। इस फिल्म के जरिए उन्होंने तेलुगु सिनेमा में भी अपनी जगह बनाई। वह कई शानदार फिल्मों में नजर आईं, जिनमें 'मास्टर', 'कर्णन' और 'श्रीदेवी शोभन बाबू' जैसी फिल्में शामिल हैं। 'कर्णन' में उन्होंने अभिनेता धनुष के साथ स्क्रीन शेयर की और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई।

गौरी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। वे तमिल वेब सीरीज 'कागज का रॉकेट' और 'सुजल: भंवर' में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story