चुनाव पर बोले पवन खेड़ा- बिहार अब बदलाव चाहता है
पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार विधानसभा चुनाव में हुए मतदान और एसआईआर पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदलाव चाहता है और मतदान प्रतिशत का भी यही इशारा है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बढ़ते मतदान प्रतिशत से पता चलता है कि लोगों को डर था कि 'वोट चोर' कुछ भी कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने बड़े पैमाने पर विपक्ष के पक्ष में मतदान किया।
उन्होंने कहा कि यह एसआईआर का प्रभाव है। राकेश सिन्हा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। संतोष ओझा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है। मनोज कुमार मिश्रा दिल्ली में वोट करते हैं और उनका नाम यहां भी पाया जाता है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को दिखाया है कि कैसे वोटर लिस्ट में घोटाला हो रहा है। चुनाव आयोग भी इस खेल में मिला हुआ है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा, और मध्य प्रदेश में चोरी की सरकार चल रही है। भाजपा और चुनाव आयोग बिहार में भी 'वोट चोरी' करने की कोशिश करेंगे, लेकिन हमें सतर्क रहना है। हमें बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देनी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग हमारे लोकतंत्र और संविधान के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ये बात दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कही थी।
वहीं, अमित शाह ने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हैं।
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर ये लोग अवसरवादी हैं, जो सिर्फ अपना फायदा और कुर्सी देखते हैं, इसलिए हम सभी को ऐसे लोगों को सत्ता से हटाना है, नहीं तो हमारा भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जनता से मिलते हैं, उनके बीच जाते हैं। हाल ही में उन्होंने मुकेश सहनी के साथ मछुआरा भाइयों से मुलाकात की और उनसे संवाद किया। राहुल गांधी जैसी मिसाल देश में और कहीं नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 10:25 PM IST












