हमारी सरकार समाज के हर वर्ग को मजबूती देने के लिए कदम उठा रही सीएम हेमंत सोरेन
घाटशिला, 7 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर धालभूमगढ़ में पार्टी की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा छल-बल और धन-बल की बदौलत उपचुनाव जीतने के लिए ताकत झोंक रही है, लेकिन यहां की जनता ने एक बार फिर इन्हें यहां से खदेड़ने का संकल्प ले लिया है।
सीएम सोरेन ने गुमराह करने वाली राजनीतिक ताकतों को लेकर जनता को अलर्ट करते हुए कहा कि अलग-अलग कोने से अफवाह उड़ाने वाले लोग आएंगे, डराने-धमकाने वाले लोग भी आएंगे, और खरीद-फरोख्त करने वाले लोग भी आएंगे। इन सब लोगों को देख लीजिए और पहचान कर रखिएगा।
उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी-मूलवासी, गरीब, किसान, महिला, युवा, मजदूर, दलित, और पिछड़ा वर्ग के लोगों की सरकार चल रही है। यह सरकार समाज के हर वर्ग को मजबूती देने के लिए लगातार कदम उठा रही है। मइयां (महिलाओं) को आर्थिक मदद, बिजली बिल माफी, पेंशन, राशन, और आवास योजनाओं को लेकर हमारी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने घाटशिला सीट पर झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इनके पिता, हमारी सरकार में मंत्री रहे रामदास सोरेन, आज हमारे बीच नहीं हैं और यही वजह है कि यहां उपचुनाव हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के उनके सपनों को पूरा करने और रामदास सोरेन की समाज सेवा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन की अपील की।
सोरेन ने दिवंगत रामदास सोरेन को झारखंड अलग राज्य आंदोलन के बड़े सिपाही के रूप में याद करते हुए कहा कि वे जल-जंगल-जमीन को बचाने से लेकर यहां के आदिवासी-मूलवासी, गरीब, किसान, और मजदूरों के अधिकार की लड़ाई में सदा अग्रणी रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 10:40 PM IST












