कारोबारी से रंगदारी मांगने और बम विस्फोट कर दहशत फैलाने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
रांची, 7 नवंबर (आईएएनएस)। रांची जिले के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में कारोबारी से रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए घर के सामने बम विस्फोट करने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और बम बनाने की सामग्री बरामद की है।
बसरी गांव के एक व्यवसायी ने ठाकुरगांव थाने में 3 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात अपराधियों ने उनके मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने उनके घर के सामने बम विस्फोट कर दहशत फैलाने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायत के बाद ठाकुरगांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक रांची और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में ठाकुरगांव थाना प्रभारी शुभम कुमार, पुअनि दिलीप कुमार, पुअनि पंकज कुमार यादव, सअनि सुरेश कुमार दास और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान जानकारी मिली कि रंगदारी की रकम लेने के लिए अपराधियों ने व्यवसायी को ठाकुरगांव-पिठौरिया रोड पर बुलाया है। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से अब्दुल रहीम उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन और टीवीएस राइडर बाइक बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर भाटबोड़ेया गांव के करबला मुहल्ले के पास जंगल से बम बनाने की सामग्री और अवशेष बरामद किए गए।
इसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी मोजीब अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Nov 2025 11:06 PM IST












