राहुल गांधी द्वारा दी गई मशीन बंद, कैंसर से जूझ रहे मोची रामचैत ने मांगी मदद

राहुल गांधी द्वारा दी गई मशीन बंद, कैंसर से जूझ रहे मोची रामचैत ने मांगी मदद
उत्‍तर प्रदेश में सुल्तानपुर के ढेसरुवा गांव के दलित मोची रामचैत उस समय सुर्खियों में आए थे, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनको जूता बनाने वाली मशीन उपहार में दी थी। वहीं, आज के समय में उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है क्‍योंकि रामचैत कैंसर से पीड़ित हैं। रामचैत के बेटे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बड़े शहर में उचित इलाज के लिए आग्रह किया है। इस दौरान उन्‍होंने आर्थिक मदद की अपील भी की।

सुल्तानपुर, 7 नवंबर (आईएएनएस)। उत्‍तर प्रदेश में सुल्तानपुर के ढेसरुवा गांव के दलित मोची रामचैत उस समय सुर्खियों में आए थे, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनको जूता बनाने वाली मशीन उपहार में दी थी। वहीं, आज के समय में उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है क्‍योंकि रामचैत कैंसर से पीड़ित हैं। रामचैत के बेटे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बड़े शहर में उचित इलाज के लिए आग्रह किया है। इस दौरान उन्‍होंने आर्थिक मदद की अपील भी की।

राहुल गांधी द्वारा उत्तर प्रदेश में एक दलित कारीगर के लिए सशक्तीकरण का प्रचारित इशारा उपेक्षा का प्रतीक बन गया है।

राहुल गांधी दलितों और हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान के वादों के साथ बिहार चुनाव अभियान को गति दे रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कैंसर से पीड़ित रामचैत मोची की कहानी कुछ अलग ही बयां कर रही है।

साल 2023 में जब राहुल गांधी ने सुल्‍तानपुर क्षेत्र में एक जनसंपर्क अभियान के दौरान, ढेसरुवा गांव के 58 वर्षीय दलित मोची रामचैत को जूता बनाने की मशीन भेंट की थी।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस उपहार को आत्मनिर्भरता का एक प्रमुख उदाहरण बताया, जिसका उद्देश्य आर्थिक तंगी से जूझ रहे पारंपरिक कारीगरों की आजीविका को मजबूत करना था।

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुईं और इसे समावेशी विकास का एक उदाहरण बताया गया।

वहीं, आज वह मशीन रामचैत की साधारण झोपड़ी के एक कोने में धूल से ढकी है। रामचैत के 28 वर्षीय बेटे और परिवार के एकमात्र कमाने वाले राघव मोची ने आईएएनएस के साथ एक हृदय विदारक घटना को साझा किया।

राघव ने कहा कि यह मशीन एक अच्छा विचार था, लेकिन यह कभी कारगर नहीं हुई। जब यह आई थी, तब मेरे पिता पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और अब वे कैंसर के कारण बिस्तर पर हैं। दो साल पहले गले के कैंसर का पता चलने के बाद, रामचैत की हालत तेजी से बिगड़ती गई।

राघव की मामूली दिहाड़ी पर गुजारा करने वाला यह परिवार कंगाली के कगार पर है। ये लोग अच्छे दिनों में भी 200-300 रुपए से ज्‍यादा नहीं कमा पाते हैं। राघव ने राहुल गांधी से कुछ आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

आईएएनएस ने रामचैत से संपर्क किया तो उन्होंने कहा, "मशीन... अब बेकार है। हर तरफ दर्द है। अगर राहुल जी को हमारी याद आ जाए, तो अस्पताल के लिए बस थोड़ी मदद कर दीजिए।"

ग्राम प्रधान अरशद ने कहा कि रामचैत का मामला दुखद है। मशीन प्रतीकात्मक थी, लेकिन प्रतीक कैंसर का इलाज नहीं करते। उसे उचित इलाज की जरूरत है। शायद दिल्ली या मुंबई में सुविधाएं बेहतर मिल जाएंगी। जिस नेता ने उसे सुर्खियों में रखा था, उससे आर्थिक मदद बहुत मददगार साबित होगी। हमने स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधियों को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2025 11:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story