बाल सुलभ नेताओं से प्रभावित नहीं होगी बिहार की जनता, राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी

बाल सुलभ नेताओं से प्रभावित नहीं होगी बिहार की जनता, राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह ने ली चुटकी
बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा नेताओं ने महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को ललबबुआ कहते हुए जमकर निशाना साधा। साथ ही दावा किया कि इस बार एनडीए का स्ट्राइक रेट 2010 से भी ज्यादा रहने वाला है।

पटना, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भाजपा नेताओं ने महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को ललबबुआ कहते हुए जमकर निशाना साधा। साथ ही दावा किया कि इस बार एनडीए का स्ट्राइक रेट 2010 से भी ज्यादा रहने वाला है।

गिरिराज सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के 'कट्टा सरकार' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। जो उन्होंने कहा, वह सबके सामने है। वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए इस पर किसी टिप्पणी की आवश्यकता नहीं है।

गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि लोगों में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विश्वास है। विकास के मुद्दे पर जो काम हुआ है, उसका असर हर वर्ग में दिख रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की स्थिति बेहद मजबूत है और जनता फिर से एक बार एनडीए के साथ खड़ी दिख रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एनडीए के 160 से अधिक सीटें जीतने के दावे पर गिरिराज सिंह ने कहा, "अमित शाह ने कुछ गलत नहीं कहा। उन्होंने जो कहा, वह जमीन पर साफ नजर आ रहा है।" गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठ चुकी है। अब उन्हें सिर्फ विकास और स्थिर सरकार चाहिए। पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी ने राज्य को नई दिशा दी है और उसी भरोसे पर लोग फिर वोट डालने जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर गिरिराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, "बिहारी भाषा में कहें तो राहुल गांधी ललबबुआ (मासूम बच्चे) की तरह हैं, जिन्हें कुछ पता नहीं होता। उन्हें जो सिखाया जाता है, वही दोहराते हैं।"

गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस व्यक्ति को यह तक नहीं पता कि किसान के खेत में कौन सी फसल बोई जाती है, जिसे यह भी फर्क नहीं मालूम कि गाय का बच्चा नर है या मादा, ऐसे व्यक्ति को देश की दिशा का क्या ज्ञान होगा? उसे तो लाल और हरी मिर्च में भी फर्क समझ नहीं आता।

उन्होंने कहा कि देश की जनता अब समझदार है और ऐसे 'बाल सुलभ नेताओं' के नारेबाजी से प्रभावित नहीं होती। बिहार की जनता जानती है कि कौन काम कर रहा है और कौन सिर्फ बोल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2025 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story